छत्तीसगढ़
घोटवानी में हत्या, हत्यारा फरार

घोटवानी में हत्या, हत्यारा फरार :-
साजा ब्लाक के ग्राम घोटवानी में अशोक निर्मलकर (65 वर्ष) का ग्राम के ही जीवनलाल वर्मा (49 वर्ष) द्वारा हत्या कर फरार हो गया है। हत्या का कारण आपसी पुरानी रंजिश बताया जा रहा हैं। मृतक पंचायत सचिव विजय निर्मलकर के पिता हैं। साजा पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही हैं। हत्या की सूचना पर जिले के पुलिस सहित एसएसपी घटना स्थल ग्राम पहुंचे। हत्यारे की खोजबीन के लिए टीम का गठन किया गया हैं।