Uncategorized

Raipur Accident News: वीआईपी चौक पर दर्दनाक सड़क हादसा! नशे में धुत कार चालक ने बुलेट सवार परिवार को मारी टक्कर, मासूम बच्ची घायल, भीड़ ने कर दी आरोपी चालक की पिटाई

Raipur Accident News | Image Source | IBC24 FIle

रायपुर: Raipur Accident News: राजधानी के वीआईपी रोड स्थित चौक पर सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। नशे की हालत में तेज रफ्तार से चल रही कार ने एक बुलेट सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: Husband Killed His Wife: मामूली विवाद पर कातिल बना पति, गला घोंटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वजह

Raipur Accident News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक बेकाबू गति से वाहन चला रहा था और नशे में धुत था। जैसे ही वीआईपी चौक पर पहुंचा, उसने सामने से आ रही बुलेट बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिस पर पति-पत्नी और उनकी छोटी बच्ची सवार थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। स्थिति बिगड़ने से पहले मौके पर पुलिस पहुंची और भीड़ से आरोपी को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया।

Read More: Viral Video: जया बच्चन का वीडियो वायरल, हाथ मिलाने गई महिला का हाथ झिटक कर भगाया

Raipur Accident News: आरोपी को फिलहाल तेलीबांधा थाना क्षेत्र की पुलिस कस्टडी में रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वहीं घायल बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे गंभीर देखत-रेख में रखा गया है। परिजनों के अनुसार, बच्ची को सिर और पैर में गहरी चोटें आई हैं।

Related Articles

Back to top button