#Sarkaronibc24: इंजीनियरिंग का शानदार ‘मॉडल’ ! समंदर का नया ‘सिकंदर’, रामनवमी पर पीएम मोदी ने दी पंबन ब्रिज की सौगात

रायपुर: #Sarkaronibc24 पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया..तो इस खास मौके पर भी सियासत खूब हुई.. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने अपने अंदाज में नाराजगी जताई..तो पीएम मोदी ने भी अपने संबोधन में करारा जवाब दिया..
रामनवमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बड़ी सौगात दी… पीएम मोदी ने आज तमिलनाडु के रामेश्वरम के पंबन में बने वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज का उद्घाटन किया… ये देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज है… आधुनिक तकनीक से लैस ये नया पंबन ब्रिज समुद्र के ऊपर उठ सकता है. ये सिर्फ, एक ब्रिज नहीं है..बल्कि भारत की इंजीनियरिंग शक्ति का प्रतीक भी है…ब्रिज 2.08 किमी लंबा है… इसकी नींव नवंबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी…पंबन ब्रिज रामेश्वरम को भारत की मुख्य भूमि तमिलनाडु के मंडपम से जोड़ता है..स्टील से बने नए ब्रिज पर पॉलीसिलोक्सेन कोटिंग की गई है, जो इसे जंग और समुद्र के नमकीन पानी से बचाएगी.. पुराना पुल 2022 में जंग लगने की वजह से बंद कर दिया गया था… इसके बाद से रामेश्वम और मंडपम के बीच रेल कनेक्टिविटी खत्म हो गई थी..
read more: उन्नाव में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पर हमले की शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
‘पंबन’ ब्रिज की खासियत
हाईटेक एडवांस डिजाइन
आधुनिक मानकों पर खरा
ब्रिज बनाने में खर्च हुए 535 करोड़
हाईग्रेड स्टेनलेस स्टील से बनाया गया
समुद्री पानी से जंग नहीं लगेगा
चक्रवाती तूफानों और भूकंप का नहीं होगा असर
160 किमी की रफ्तार से दौड़ सकती है ट्रेन
पीएम मोदी पंबन ब्रिज के उद्घाटन के बाद रामनाथस्वामी मंदिर पहुंचे..जहां उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की..लेकिन इस उद्घाटन के साथ ही सियासी रार भी देखने को मिली..तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन रामेश्वरम पहुंचे पीएम मोदी को न ही रिसीव करने पहुंचे..और न ही पंबन ब्रिज के उद्घाटन के दौरान वो नजर आए..ऐसे में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने एसके स्टालिन को आड़े हाथ लिया..
नई शिक्षा नीति और भाषा को लेकर चली आ रही ये खींचतान इस बड़े और महत्वपूर्ण अवसर पर भी साफ नजर आई..ऐसे में ये देखना होगा केंद्र और राज्य सरकारे मिलकर इस विवाद को सुलाझेंगी.,,या ये विवाद और भी गहराता जाएगा…
read more: राउत ने मराठी भाषा आंदोलन पर रुख बदलने के लिए राज ठाकरे की आलोचना की