छत्तीसगढ़

खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसानों के लिए हेल्प लाईन नंबर जारी

खरीफ विपणन वर्ष 2019-20
समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसानों के लिए हेल्प लाईन नंबर जारी

मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के संबंध में किसानों की शिकायत, सुझाव एवं पूछताछ के लिए राज्य स्तरीय किसान हेल्प लाईन नंबर जारी किया गया है। राज्य स्तरीय किसान हेल्प लाईन नंबर 1967 एवं 1800-233-3663 है। राज्य स्तरीय हेल्प लाईन नंबर प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित होगी। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने राज्य स्तरीय हेल्प लाईन नंबर को सभी धान खरीदी केंद्रों में प्रदर्शित करने, किसानों को राज्य स्तरीय हेल्प लाईन नंबर की जानकारी देने, हेल्प लाईन नंबर का स्थानीय समाचार पत्रों, इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रचार-प्रसार करने के लिए जिले के सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला विपणन अधिकारी और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी को निर्देश दिये है। उन्होने किसानों को धान उपार्जन से संबंधित जानकारी एवं शिकायत तथा सुझाव हेल्प लाईन नंबर में दर्ज कराने का भी सुझाव दिया है। उन्होने हेल्प लाईन के अतिरिक्त किसान अपनी शिकायत एवं सुझाव जनभागीदारी वेबसाईट http://khadya.cg.nic.in/citizen/citizenhome.aspx  पर आॅनलाईन दर्ज करा सकते है। उन्होने बताया कि खरीदी केंद्र में धान बेचने, टोकन, भुगतान आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए धनहा एप्प प्रारंभ किया गया है। एंड्रायड मोबाईलधारक कृषक धनहा एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर धान खरीदी के संबंध में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button