Dantewada Road Accident: मंत्री शाह के दंतेवाड़ा दौरे से पहले बड़ा हादसा, अनिंयत्रित होकर पलटा वाहन, मची चीख पुकार

दंतेवाड़ा: Dantewada Road Accident आज देश के गृह मंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन इससे पहले यहां एक बड़ा हादसा हो गया। एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Dantewada Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना पालनार के पास हुआ है। दरअसल, आज देश के गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज ग्रामीण पिकअप वाहन में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है।
आपको बता दें कि कुछ देर बाद देश के गृहमंत्री बस्तर पहुंचेंगे। यहां वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री शाह दोपहर 12:30 बजे वे दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों (जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष और सरपंच) से मुलाकात और भोजन करेंगे। दोपहर 1:30 से 2:50 बजे तक बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3:00 से 3:30 बजे तक नक्सल ऑपरेशन के कमांडरों से मुलाकात और नाश्ता करेंगे। दंतेवाड़ा से शाम 5 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।