मानसी लाॅज से रपटा तक सड़क बनेगी 80 फीट सड़क, शासन से मिली मंजूरी15 वें वित्त आयोग से 3 करोड़ 27 लाख की प्रशासकीय स्वीकृतिवसंत विहार चौक से सीधे शनिचरी रपटा तक चौड़ी सड़कशहर के एक बड़े ट्रैफिक समस्या का समाधान,राहगीरों को मिलेगी राहत

मानसी लाॅज से रपटा तक सड़क बनेगी 80 फीट सड़क, शासन से मिली मंजूरी
15 वें वित्त आयोग से 3 करोड़ 27 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति
वसंत विहार चौक से सीधे शनिचरी रपटा तक चौड़ी सड़क
शहर के एक बड़े ट्रैफिक समस्या का समाधान,राहगीरों को मिलेगी राहत
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। बिलासपुर शहरवासियों को वसंत विहार चौक से सीधे शनिचरी रपटा तक चौड़ी सड़क की सौगात मिलने वाली है। शुक्रवार को राज्य शासन से इस सड़क के दूसरे चरण की स्वीकृति मिली। 3 करोड़ 27 लाख की लागत से मानसी लाॅज से शनिचरी रपटा तक मार्ग का चौड़ीकरण कर 80 फीट बीटी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इससे पूर्व प्रथम चरण के तहत वसंत विहार चौक से अपोलो मार्ग में मानसी लाॅज तक की 80 लाख की स्वीकृति मिली थी, जिसके बाद अपोलो मार्ग से अतिक्रमण को हटाया गया था। शुक्रवार को राज्य शासन ने नगर निगम बिलासपुर के प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए मानसी लाॅज से शनिचरी रपटा तक के सड़क निर्माण को मंजूरी देते हुए 3 करोड़ 27 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया है। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद नगर निगम आगे की कार्य योजना तैयार कर चौड़ीकरण और सड़क निर्माण करेगा। इस चौड़ी सड़क के निर्माण से शहर की एक बड़ी ट्रैफिक समस्या का समाधान होगा, शहरवासियों को मोपका की ओर से शहर के बीचों बीच पहुंचने के लिए सीधी सड़क मिल जाएगी और जाम से मुक्ति भी। शहर के रिहायशी इलाकों के रहवासियों को भी आपातकालीन परिस्थिति में अपोलो अस्पताल पहुंचने में सुविधा होगी।