Uncategorized

Gariaband News: पर्चा देखते ही चकराया 12वीं कक्षा के छात्रों का माथा, परीक्षक ने थमा दिया दूसरी कक्षा का पेपर, अब केंद्राध्यक्ष सहित इन लोगों पर हुआ ये एक्शन

Gariaband News। Photo Credit: IBC24 File

गरियाबंदः Gariaband News छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ओपन परीक्षा के दौरान एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। लोहरसी परीक्षा केंद्र में 12वीं कक्षा के छात्रों को 10वीं कक्षा का पर्चा थमा दिया गया। इस गड़बड़ी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त कदम उठाते हुए केंद्राध्यक्ष समेत तीन जिम्मेदारों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

Read More : Bajrang Baan Path: मंगलवार के दिन करते हैं बजरंग बाण का पाठ, जानें जाप विधि और नियम

Gariaband News दरअसल जिले के लोहरसी परीक्षा केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को गृह विज्ञान का पेपर देने के लिए बैठाया गया, लेकिन उनके हाथों में 10वीं कक्षा का गृह विज्ञान का पर्चा थमा दिया गया। 15-20 मिनट बाद गलती का पता चलते ही केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह ने पर्चा बच्चों से ले लिया। केंद्राध्यक्ष ने सफाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह एक भूल थी। लापरवाही का नतीजा ये हुआ कि 5 अप्रैल को होने वाली 10वीं कक्षा की परीक्षा का पर्चा एक दिन पहले ही लीक हो गया। इस घटना ने न सिर्फ परीक्षा की गोपनीयता को भंग किया, बल्कि छात्रों और अभिभावकों में भी नाराजगी पैदा कर दी है।

Read More : Doctors Appointments Cancelled In MP: 38 डॉक्टरों की नियुक्तियां रद्द, प्रदेश सरकार ने इस वजह से उठाया बड़ा कदम 

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव और ऑब्जर्वर नीतू साहू को हटा दिया। 10वीं के पर्चे को बदलने और परीक्षा की तारीख निरस्त करने के लिए राज्य ओपन स्कूल को पत्र भेजा गया है।” घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button