Uncategorized

Chaitra Navratri Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय, करियर में भी मिलेगी सफलता

Chaitra Navratri Ashtami Upay। Photo Credit: Pinterest

Chaitra Navratri Ashtami Upay: 30 मार्च से शुरू हुए चैत्र नवरात्रि अब समापन की ओर है। कल यानि 5 अप्रैल को महाअष्टमी तिथि है। इस दिन देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की उपासना की जाती है। नवरात्रि के आठवें दिन माता गोरी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। जातक को कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है। इसके अलावा महाअष्टमी के दिन दुर्गा मां के निमित्त कुछ उपाय करके व्यक्ति के सभी बिगड़े काम बन सकते हैं।

Read More: Mandsaur Dudhakhedi Mata Temple: बेहद चमत्कारी है माँ दुधाखेड़ी माता का मंदिर, दर्शन मात्र से दूर हो जाते हैं लकवा जैसे रोग! जानें मान्यताएं 

महाअष्टमी के दिन करें ये उपाय

डूबा हुआ धन वापस पाने के उपाय

यदि आपका धन अटका हुआ है या आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता है तो कल महाअष्टमी पर डूबे हुए धन को पाने के लिए एक गुलाब के फूल में कपूर जलाकर मां दुर्गा को अर्पित करें। इससे धन संबंधी सारी परेशानियां खत्म होंगी।

घर में सकारात्‍मकता बनाए रखने के उपाय

महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा की कपूर से आरती करें फिर इस कपूर की आरती को पूरे घर में घुमाएं। ये उपाय आपके घर को सकारात्‍मकता से भर देता है।

Read More: Maa Shanta Devi Mandir in Sihawa: छत्तीसगढ़ में यहां स्थित है प्रभु श्री राम की बहन का मंदिर, संतान प्राप्ति की कामना लेकर दूर-दूर से पहुंचते हैं श्रद्धालु 

मनचाहा वर/वधू पाने के उपाय

अगर आपको मनचाहे वर या वधू से विवाह करने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो नवरात्रि के आंठवे दिन आपको देवी दुर्गा को इलायची का भोग लगाना चाहिए। साथ ही देवी के इस मंत्र – ‘सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके। शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।’ का 21 बार जप करें।

सफलता प्राप्ति के उपाय

मेहनत के बावजूद भी अगर आपको सफलता नहीं मिल पा रही है तो महाअष्टमी के दिन एक चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग जलाकर पूरे घर में घुमाएं। यह उपाय नवमी तिथि के दिन भी कर सकते हैं। इससे आपके जीवन में आ रही सारी बाधाएं खत्म हो जाएंगी और आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

कष्टों से छुटकारा पाने के उपाय

महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा को लौंग की माला और लाल गुलाब के फूल की माला अर्पित करें। ऐसा करने से मातारानी आपके सभी कष्टों को दूर करेंगी। इसके साथ ही आपकी मनोकामना भी पूरी करेंगी।

Related Articles

Back to top button