Uncategorized

ChatGPT Image: सावधान..! AI ने बढ़ाया पहचान चोरी होने का खतरा, आर्यभट्ट का ‘PAN’ तो मस्क का ‘Aadhaar Card’ बना रहा चैटजीपीटी

ChatGPT Generate Fake Aadhaar and PAN Cards/ Image Credit: @yaswanthtweet

ChatGPT Generate Fake Aadhaar and PAN Cards: आज के समय में दुनिया जितनी डिजिटल हो रही है, लोगों की मुसीबत उतनी ही बढ़ते जा रही है। दुनिया में बढ़ती टेक्नोलॉजी ने लोगों का काम जितना आसान किया है, उससे ज्यादा अब उनके गले का कांटा बन रहा है। अकाउंट हैक से लेकर लोगों की इमेज एडिट कर दुरुपयोग करने जैसे मामले भी अब बढ़ने लगे हैं। इसी कड़ी में अब कंटेंट जनरेट करने वाले AI टूल्स ChatGPT का इस्तेमाल भी अब फर्जीवाड़े और साइबर ठगी के लिए होने लगा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई।

Read More: Paytm MahaKumbh Soundbox: पेटीएम लाया नया साउंडबॉक्स.. अब सुनाई ही नहीं दिखाई भी देगा पेमेंट, ऐसे करेगा काम

ChatGPT बना रहा फर्जी पैन और आधार कार्ड

दरअसल, ChatGPT के इमेज जेनरेशन फीचर के माध्यम से नकली आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसी पहचान संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज आसानी से बनाए जा सकते हैं, जिससे लोगों के साथ धोखाधड़ी करना अब बेहद आसान हो गया है। हैरानी की बात तो यह है कि, ChatGPT का इमेज जेनरेशन टूल इतनी रियलिस्टिक तस्वीरें बना रहा है कि, असली और नकली पहचान पत्रों में अंतर ढूंढ पाना मुश्किल हो गया है। जी हां, इस फीचर के जरिए कोई भी व्यक्ति किसी का नाम, पता और फोटो डालकर एक नकली आधार कार्ड या पैन कार्ड बनवा सकता है।

Read More: Ghibli Image: सावधान! Ghibli के चक्कर में पर्सनल इमेजेस देना पड़ सकता है भारी… जान लें ये जरूरी बात 

ऐसे हो सकता है दुरुपयोग?

ChatGPT का इमेज जेनरेशन टूल के जरिए फेक डॉक्यूमेंट्स बनाकर बैंक अकाउंट खोला जा सकता है। फर्जी लोन लिया जा सकता है। मोबाइल सिम कार्ड एक्टिवेट किया जा सकता है। किसी व्यक्ति की पहचान का दुरुपयोग कर उसे मुसीबत में डाला जा सकता है। इससे साइबर क्राइम में बढ़ोतरी, डेटा सिक्योरिटी का खतरा और भी कई समस्याएं पैदा हो सकती है।

Related Articles

Back to top button