Uncategorized
जिले के बीपीएल राशन कार्डधारियों को एक किलो दाल निःशुल्क मिलेगी 29 हजार से ज्यादा राशन कार्डधारी होंगे लाभन्वित

जिले के बीपीएल राशन कार्डधारियों को एक किलो दाल निःशुल्क मिलेगी
29 हजार से ज्यादा राशन कार्डधारी होंगे लाभन्वित
नारायणपुर 18 जून 2020- नारायणपुर जिले के बीपीएल राशन कार्डधारी चालू माह (जून ) में एक किलो अरहर की दाल निःशुल्क मिलेगा । इसके साथ एक किलो पौष्टिक चना पांच रूपए किलो की दर से प्रदाय किया जाएगा। जिले के लगभग 29873 राशनकार्डधारियों को लाभ मिलेगा। खाद्य अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत राशन कार्डो में माह जून के लिए एक किलो अरहर की दाल निःशुल्क वितरण के लिए आबंटन जारी किया गया है।
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिले की सभी सरकारी उचित मूल्य की दुकानों पर समय पर चना और अरहर की दाल पहुंचाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि वितरण करते समय दुकानदारों और उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने, मास्क का उपयोग करने तथा मुंह ढंक कर रखने कहा है।