खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज डॉल्फिन एवं स्पर्श परिवार का श्रद्धांजलि किशोर कार्यक्रम

भिलाई। विख्यात पाश्र्व गायक किशोर कुमार को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल द्वारा डॉल्फिन म्यूजिकल ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पूर्णत: ऑनलाइन होगा जिसे फेसबुक पेज आरएसबी म्यूजिक पर 14 अगस्त की शाम 7 बजे से देखा जा सकेगा। आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस कार्यक्रम में लोग अपने चहेते कलाकारों के साथ ही अंचल के ख्यातिलब्ध एवं लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सकों को भी किशोर कुमार के गीतों को स्वर देते हुए लाइव देख सकेंगे।