छत्तीसगढ़

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 04 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोचों की सुविधा स्थायी रूप से |अधिकाधिक यात्रियों को उपलब्ध होगी कन्फर्म बर्थ की सुविधा

यात्री सुविधाओं में निरंतर वृद्धि |
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 04 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोचों की सुविधा स्थायी रूप से |
अधिकाधिक यात्रियों को उपलब्ध होगी कन्फर्म बर्थ की सुविधा |

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में निरंतर वृद्धि करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है | इसी क्रम में यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 04 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | विवरण इस प्रकार है –

1, गाड़ी संख्या 22867/22868 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा दुर्ग से 11 अप्रैल 2025 से तथा निजामुद्दीन से 12 अप्रैल 2025 से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी ।
2, गाड़ी संख्या 12855/12856 बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 14 अप्रैल 2025 से तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी) से 15 अप्रैल 2025 से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी ।
3, गाड़ी संख्या 18239/18240 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी)-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 14 अप्रैल 2025 से तथा तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी) से 14 अप्रैल 2025 से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी ।
4, गाड़ी संख्या 12070/12069 गोंदिया-रायगढ़-गोंदिया जनशाताब्दी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त चेयरकार कोच की सुविधा गोंदिया से 13 अप्रैल 2025 से तथा रायगढ़ से 14 अप्रैल 2025 से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी ।

Related Articles

Back to top button