Umang Singhar: नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से पूछा सवाल, ‘कब और कैसे कर्ज मुक्त हो गया प्रदेश?’

भोपाल। Umang Singhar: सीएम मोहन यादव ने कहा कि,हमारे सभी विभाग अपने स्तर पर पुरानी देनदारी चुका कर, नए दृष्टि से विकास के पैमानों पर आगे बढ़ रहे हैं। वहीं ल्लेखनीय है कि पूरे देश में मध्य प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसने अपनी 7-8 साल पूर्व की सारी देनदारी चुकाने का कार्य किया। वहीं इस पर अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश में कर्ज को लेकर सीएम यादव से सवाल किए हैं।
बता दें कि, सीएम यादव ने कहा था कि, उनकी सरकार एमएसएमई और हैवी इंडस्ट्रीज की सभी प्रकार की इकाइयों के लिए लगभग ₹5,225 करोड़ की राशि देने का काम किया है। हमने अपना सारा देनदारी चुकाने का कार्य किया। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल करते हुए कहा कि,मुख्यमंत्री जी, हाल ही में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जी ने बजट सत्र में बताया कि, प्रदेश पर लगभग 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। सरकार लगातार कर्ज ले रही है। ऐसे में, एक महीने के भीतर सभी देनदारियां चुक जाना और विभिन्न विभागों द्वारा कर्ज चुका दिए जाने की बात चौंकाने वाली है। कृपया जनता को स्पष्ट करें कि मध्य प्रदेश कब और कैसे कर्ज मुक्त हो गया?
Umang Singhar: मालूम हो कि, इससे पहले उमंग सिंघार ने किसानों के समर्थन में सीएम यादव को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, किसानों की फसल ऋण की राशि जमा करने की अवधि एक महीने बढ़ाई जाए। साथ ही कहा था कि, किसानों के कृषि ऋण की अदायगी की अंतिम तिथि 28 मार्च 2026 तय की गई है। लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में अभी तक फसल कटाई पूरी नहीं हो सकी है, जिससे किसान आर्थिक रूप से तैयार नहीं हैं। ऐसे में किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए ऋण जमा करने की अवधि एक माह बढ़ाई जाए।
मुख्यमंत्री जी, हाल ही में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जी ने बजट सत्र में बताया कि प्रदेश पर लगभग 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। सरकार लगातार कर्ज ले रही है। ऐसे में, एक महीने के भीतर सभी देनदारियां चुक जाना और विभिन्न विभागों द्वारा कर्ज चुका दिए जाने की बात चौंकाने वाली… https://t.co/GteIPOZJGD
— Umang Singhar (@UmangSinghar) April 3, 2025