Uncategorized

MP Sanjay Singh on Waqf Bill: ‘ये बिल धार्मिक संपत्तियों पर कब्जा करने की कोशिश’ AAP सांसद का तीखा प्रहार, कहा – ‘गुरुद्वारा, चर्च और मंदिरों की जमीन भी..’

MP Sanjay Singh on Waqf Bill/ Image Credit: @AamAadmiParty

MP Sanjay Singh on Waqf Bill: नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल बुधवार को लोकसभा में पास हो गया है। गुरुवार को इसे राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश किया गया। बता दें कि, विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े। इस दिन को आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बाबा साहब के संविधान की हत्या का दिन बताया है। संजय सिंह ने इस पर अपना बयान देते हुए कहा कि, यह बिल धार्मिक संपत्तियों पर कब्जे की शुरूआत है।

Read More: Waqf Amendment Bill in Rajya Sabha: राज्यसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन बिल, रिजिजू बोले- विधेयक को लेकर मिले हैं एक करोड़ से ज्यादा सुझाव 

संजय सिंह ने कहा कि, BJP कह रही है कि वो वक़्फ़ बिल मुसलमानों का भला करने के लिए ला रही है। सदन में इनका एक भी सदस्य मुसलमान नहीं है, इनका एक भी मंत्री मुसलमान नहीं है। इन्होंने अपने नेता मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज हुसैन की राजनीति खत्म करके उन्हें घर पर बैठा दिया है। जब ये ऐसी बात करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे कपिल शर्मा कॉमेडी सर्कस में बोल रहा है। ये बिल धार्मिक संपत्तियों पर कब्जा करने की कोशिश है।

Read More: Waqf Amendment Bill in Rajya Sabha: “वक्फ संशोधन बिल नए सवेरे की तरह है’ राज्यसभा में रिजिजू बोले- शिया, सुन्नी, बोहरा सब रहेंगे वक्फ बोर्ड में 

आप सांसद ने कहा कि, इस बिल पर हिंदू, सिख, ईसाई, जैन किसी को भी ख़ुश नहीं होना चाहिए। क्योंकि ये आज वक्फ की सम्पत्ति पर कब्जा करके अपने दोस्तों को देंगे, कल मंदिरों, गुरुद्वारे और चर्चों की सम्पत्ति भी कब्जा कर अपने दोस्तों को दे देंगे। ये कह रहे हैं कि हम महिलाओं के भले के लिए बिल ला रहे हैं। 2013 में बीजेपी की सहमति से वक़्फ़ बिल पास हुआ था। मैं पूछना चाहता हूँ कि क्या उसमें महिलाओं को आरक्षण नहीं था? छुआछूत को समाज से ख़त्म करने के लिए अगले सत्र में बिल लाइए और उसमें हिंदुओं के जितने भी ट्रस्ट और कमेटियां हैं, उसमें 80% दलित, आदिवासी और पिछड़े हिंदुओं को आरक्षण दीजिए।

Read More: Nasir Hussain Parliament Speech: वक़्फ के नए कानून पर इस कांग्रेस सांसद ने लगाई मोदी सरकार की क्लास.. कहा, ”एक कम्युनिटी को खुश करने के लिए लाया गया है बिल”

संजय सिंह ने कहा कि, वक़्फ़ को लेकर BJP का दोहरा चरित्र सामने आया! BJP ने अपने 2009 के मैनिफेस्टों में लिखा था कि रहमान कमेटी की रिपोर्ट के हिसाब से हम मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बातचीत करके वक़्फ़ की ज़मीन पर अवैध कब्जा ख़ाली करवाने का काम करेंगे। मोदी सरकार ने 2020 में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया कि वक़्फ़ की 99% संपत्तियां portal पर ऑनलाइन हो गई हैं। फिर बीजेपी सरकार संपत्तियों के काग़ज़ माँगकर, क्या देश में फ़साद करवाना चाहती है? बीजेपी की मंशा इस बिल से देश में फसाद और झगड़ा करवाने की है। सरकार के पास अभी भी मौक़ा है कि वो इस ग़ैर संवैधानिक बिल को वापस ले।

 

Related Articles

Back to top button