छत्तीसगढ़

बाल विवाह रोकथाम एवं बाल संरक्षण की दिशा में ठोस पहल आवश्यक : कलेक्टर गोपाल वर्मा

बाल विवाह रोकथाम एवं बाल संरक्षण की दिशा में ठोस पहल आवश्यक : कलेक्टर गोपाल वर्मा

कलेक्टर की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य एवं जिला बाल कल्याण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

कवर्धा, 02 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य एवं जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में बाल अधिकारों की सुरक्षा, बाल विवाह की रोकथाम एवं किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2021 के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक की शुरुआत में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आनंद तिवारी ने मिशन वात्सल्य योजना की विस्तृत जानकारी दी। इसके तहत संचालित विभिन्न योजनाओं, एकीकृत बाल संरक्षण कार्यक्रम, बाल गृह, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति एवं ’ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड’ पोर्टल से संबंधित अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की गई।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि मिशन वात्सल्य के सभी प्रावधानों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई को निर्देशित किया कि सभी बाल देखरेख संस्थानों का मानक अनुरूप निरीक्षण किया जाए, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निपटान हो तथा सामाजिक जांच एवं फॉलोअप कार्य तय समय सीमा में पूर्ण किए जाएं। उन्होंने ’ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड’ पोर्टल के माध्यम से लापता बच्चों की सतत निगरानी एवं कोविड-19 से प्रभावित बच्चों की सहायता पर विशेष जोर दिया।

बाल विवाह रोकथाम पर विशेष ध्यान

बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री सत्यनारायण राठौर ने बाल विवाह की रोकथाम पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 10 मार्च 2024 को ’बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़’ अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत ग्राम पंचायत सचिवों, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों तथा जिला स्तर पर कार्यक्रम अधिकारियों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि “समान अधिकार और शिक्षा से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है।
बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाने एवं व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्री मुकेश रावटे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री सत्यनारायण राठौर, संरक्षण अधिकारी श्री राजाराम चंद्रवंशी, सुश्री क्रांति साहू, अधीक्षक शासकीय बाल गृह श्रीमती उषा किरण केरकेट्टा, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण के प्रबंधक श्री सत्यमित्र शास्त्री सहित जिला पंचायत, पुलिस विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लोक अभियोजन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, नगर पालिका, जिला सेनानी, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, सखी वन स्टॉप सेंटर एवं आईसीपीएस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button