Weather Update Today: अगले दो दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली: Weather Update Today देश के कई हिस्सों में इस वक्त गर्मी की लहर से लोग परेशान हैं। तापमान इस कदर बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं, और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। बात करें राजस्थान की तो यहां बढ़ते तापमान के बीच अचानक मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश और तेज रफ्तार हवा की चेतावनी जारी की है।
Weather Update Today मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के कुछ इलाकों में मौसम बदल सकता है। पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 2 और 3 अप्रैल को बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में 3 अप्रैल को हल्की बारिश के साथ गरजने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि इन इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं, जिससे तापमान में भी कुछ गिरावट हो सकती है। हालांकि, बारिश की तीव्रता हल्की होने की संभावना है।
तेज रफ्तार हवा
मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अचानक तेज हवाएं चल सकती हैं। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन से चार दिनों में राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की वृद्धि हो सकती है।