Uncategorized

Waqf Amendment Bill: लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, इन पार्टियों ने किया सरकार का समर्थन, नड्डा के आवास पर देर रात हुई BJP की अहम बैठक

नई दिल्लीः Waqf Amendment Bill: लोकसभा में दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा। स्पीकर ओम बिरला ने इस पर 8 घंटे चर्चा का समय निर्धारित किया है। इसके बाद बिल लोकसभा में पास किया जाएगा। इस बिल को लेकर सरकार और विपक्षी दलों ने कमर कस ली है। सभी पार्टियों ने व्हिप जारी कर अपने-अपने सांसदों को कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। बिल को लेकर NDA इसके लिए एकजुट दिख रही है। अब तक नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, देवगौड़ा, चिराग पासवान, मांझी, जयंत चौधरी की पार्टी ने बिल के समर्थन की हरी झंडी दे दी है। कर्नाटक में सहयोगी दल जेडीएस के दोनों सांसद भी कल वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करेंगे।

Read More : Petrol Price News Today Latest: 2 रुपए महंगा हुआ डीजल, सरकार ने किया ऐलान, जानें 1 लीटर के लिए चुकानी होगी कितनी कीमत

Waqf Amendment Bill: इधर, वक्फ संशोधन बिल को लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी की बड़ी बैठक हुई। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल सहित कई दिग्गज शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय मंत्रियों ने बनाई रणनीति बनाई। दूसरी तरफ विपक्ष बिल के विरोध में है। मामले में तमिलनाडु की AIADMK, नवीन पटनायक की बीजू जनता दल और के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति जैसी न्यूट्रल पार्टियां भी विपक्ष के साथ हैं। बीते दिन INDIA ब्लॉक के दलों ने संसद भवन में बैठक करके बिल पर अपनी रणनीति को लेकर चर्चा की। इसके अलावा विपक्ष ने चर्चा का समय बढ़ाकर 12 घंटे करने की मांग की है।

Read More : Aaj Ka Rashifal : कुंभ वालों को मिलेगी शत्रुओं से मुक्ति, इन राशि वालों को नौकरी के अवसर, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन 

फरवरी में कैबिनेट ने बिल को मंजूरी दी

कैबिनेट ने 19 फरवरी को वक्फ संशोधन बिल को मंजूरी दी थी। बिल पर बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की रिपोर्ट के आधार पर वक्फ बिल का नया ड्राफ्ट तैयार किया गया है। बिल पर JPC की रिपोर्ट बजट सत्र के पहले फेज में 13 फरवरी को संसद में पेश हुई थी। कमेटी ने 30 जनवरी को 655 पन्नों रिपोर्ट स्पीकर ओम बिरला को सौंपी थी। इस दौरान JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे सहित अन्य भाजपा सांसद मौजूद रहे थे। हालांकि विपक्ष का कोई सांसद नजर नहीं आया था।

Related Articles

Back to top button