मुंगेली

शिक्षक नगर में नवनिर्मित सड़क में बड़ा भ्रष्टाचार… भुगतान रोकने और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने कलेक्टर से शिकायत…2 महीने के भीतर जर्जर हुई नई सड़क…

शिक्षक नगर में नवनिर्मित सड़क में बड़ा भ्रष्टाचार… भुगतान रोकने और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने कलेक्टर से शिकायत…2 महीने के भीतर जर्जर हुई नई सड़क…

भ्रष्ट ठेकेदारों का रोके भुगतान और करें ब्लैक लिस्टेड – स्वतंत्र तिवारी

मुंगेली/ मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे सड़क निर्माण कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं, और अधिकारियों द्वारा भी जानबूझकर सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की अनदेखी किया जा रहा हैं।
हाल ही में डेढ़-दो महीने पहले मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र के अंबेडकर वार्ड के शिक्षक नगर में मानस भवन से बंशी भाटवानी के घर तक सड़क निर्माण किया गया था, इस सड़क को बने अभी लगभग 2 माह होने को हैं और यह सड़क बनते ही उखड़ने लगी हैं तथा गिट्टियां सड़क पर बिखरने लगी है, कई जगहों पर गढ्ढे भी होने लगे हैं। अंबेडकर वार्ड और मोहल्लेवासियों का कहना हैं कि इस मानस भवन से बंशी भाटवानी के घर तक का सड़क निर्माण नगर पालिका चुनाव 2025 के समय हो रहा था अभी इस सड़क निर्माण को दो माह ही हुये है और इस सड़क की हालत काफी जर्जर हो गई हैं, अभी से इस सड़क में गढ्‌ढे होने लगे हैं गिट्टीयां निकलने लगी हैं, साथ ही कुछ महिनों में बारिश का मौसम भी शुरू हो जायेगा, जिसके चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी यह नवनिर्मित सड़क और भी काफी जर्जर हो जायेगी, इस सड़क निर्माण में स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार व अनियमिततायें दिख रही हैं, विकास कार्य के नाम पर भ्रष्टाचार कर शासकीय राशि व जनता के रूपये का दुरूपयोग किया जा रहा हैं। उक्त मामले की शिकायत अम्बेडकर वार्ड के निवासी अधिवक्ता स्वतंत्र तिवारी ने कलेक्टर और सीएमओ से की हैं। शिकायतकर्ता अधिवक्ता स्वतंत्र तिवारी में मांग की हैं कि अंबेडकर वार्ड स्थित शिक्षक नगर के मानस भवन से बंशी भाटवानी के घर तक ठेकेदार द्वारा बनाये गये इस नये सड़क में हुये भ्रष्टाचार की तत्काल दूसरे तकनीकी विभाग से जांच कराई जाये और ठेकेदार का भुगतान रोका जाये, और यदि ठेकेदार को आंशिक भुगतान हो भी गया हैं तो सड़क निर्माण में हुये भ्रष्टाचार की जांच करते हुये रिकवरी की कार्यवाही करते हुये ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट में चिन्हित किया जाये तथा ऐसे ठेकेदार का दुबारा कार्य न दिया जाये, साथ ही इस सड़क का सत्यापन, मूल्यांकन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई हैं।

शिकायतकर्ता अधिवक्ता स्वतंत्र तिवारी ने बताया कि मुंगेली नगर पालिका में करीब 5-6 वर्षो में जितनी भी सड़कें बनी हैं उनमें भयंकर भ्रष्टाचार और अनियमितता देखी गई हैं, नगर में विकास के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य हो, परंतु सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, अगर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य नहीं होगा तो शिकायतें जारी रहेंगी और जरूरत पड़े तो विधिक कार्यवाही भी की जायेगी।

Related Articles

Back to top button