Weather Update News: आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, 14 राज्यों के लिए जारी हुआ अलर्ट, घर से निकलने से पहले जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में इस वक्त गर्मी की लहर से लोग परेशान हैं। तापमान इस कदर बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं, और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बड़ी राहत दी है। विभाग ने 14 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात समेत 14 राज्यों में बारिश और आंधी की संभावना जताई है। साथ ही मध्यप्रदेश समेत तीन राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा IMD ने इस साल भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है। वहीं विभाग ने अप्रैल से जून के बीच देश के कई हिस्सों का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने के संकेत दिए हैं।
राजस्थान के 11 जिलों में बारिश की संभावना
राजस्थान में पिछले 2-3 दिनों से हल्की सर्दी का एहसास हो रहा था, लेकिन अब दिन फिर से गर्म होने लगे हैं। सोमवार (31 मार्च) को राज्य के कई शहरों में दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस बढ़ते तापमान के कारण लोग फिर से गर्मी महसूस करने लगे हैं।
मौसम विभाग ने मंगलवार (1 अप्रैल) को भी तापमान में और वृद्धि का संकेत दिया है और गर्मी तेज हो सकती है। इसके साथ ही, 3 अप्रैल को राज्य के 11 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन अभी भी गर्मी का असर बना रहेगा।
MP में अगले 4 दिन ओले-बारिश
बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने वाला है। जिसके चतले यहां मौसम बदला हुआ रहेगा। साथ ही कहीं ओले गिरेंगे तो कहीं 40 से 50Km प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलेगी। मंगलवार को बड़वानी, खरगोन और खंडवा में ओले गिर सकते हैं, जबकि सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा और बुरहानपुर में तेज आंधी का अलर्ट है।
कल से 3 दिन आंधी, बारिश, ओले का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में कल यानी 2 अप्रैल से मौसम बदला रहेगा। प्रदेश के सभी पांच संभागों के जिलों में अगले तीन दिन गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। ओले गिर सकते हैं। बुधवार को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले 2 दिनों तक दिन का तापमान स्थिर रहेगा। उसके बाद 2 से 3 डिग्री गिरावट होगी