MLA Anubha Munjare Viral Video: ‘कान फट गए हैं क्या तेरे..’ खनिज निरीक्षक पर फूटा विधायक अनुभा मुंजारे का गुस्सा, वायरल हुआ वीडियो

बालाघाट। MLA Anubha Munjare Viral Video: बालाघाट में खनिज निरीक्षक मुकेश वाड़िवा और विधायक अनुभा मुंजारे के बीच शासकीय आवास में रेत परिवहन को लेकर विवाद हो गया। घटना रविवार को बाघ कॉलोनी स्थित शासकीय आवास की है। विधायक के आवास पर ट्रैक्टर रेत की ट्रॉली आ रही थी जिसे खनिज निरीक्षक ने अवैध बताते हुए रोक लिया। विधायक कार्यालय के सहयोगी ने इसकी सूचना विधायक को दी।
मिली जानकारी के अनुसार, निरीक्षक अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई कर रहे थे, लेकिन विधायक जी का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और खनिज निरीक्षक को औकात में रहने और गाड़ी तोड़ देने की तक धमकी दे डाली। विधायक ने ना सिर्फ अपशब्दों का इस्तेमाल किया, बल्कि निरीक्षक की औकात तक याद दिला दी। इतना ही नहीं ट्रांसफर करने की बात कह डाली और ट्रैक्टर को जाने देने का आदेश दिया।
MLA Anubha Munjare Viral Video: इस घटना के बाद विधायक अनुभा मुंजारे ट्रैक्टर चालकों के समर्थन में कोतवाली थाने पहुंची और खनिज निरीक्षक खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगी। मीडिया से चर्चा में विधायक ने बताया कि, बालाघाट में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। खनिज विभाग इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा। बंगले पर रिनोवेशन किया जा रहा है। यहां रेत लग रही है। आज दो ट्रॉली रेत आई। खनिज निरीक्षक ने गाड़ी रोक कर ड्राइवर से मारपीट करने की कोशिश की। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि, क्या कानून व्यवस्था सिर्फ आम जनता के लिए है? क्या नेताओं को कानून हाथ में लेने का अधिकार है?