Uncategorized
अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति हेतु पोर्टल प्रारंभ, 31 अक्टूबर तक छात्र कर सकते है आवेदन

कोण्डागांव। कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्री/पोस्ट/मेरिट- कम-मीन्स छात्रवृत्ति हेतु पोर्टल प्रारंभ किया गया है। इन योजनाओं के संबध में विभिन्न प्रक्रियाओं हेतु प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्ट- मैट्रिक छात्रवृत्ति, मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अतिंम तिथि 31.10.2020 निर्धारित की गई है। जबकि संस्थाओं द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 15.11.2020 तक की जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उक्त कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।