#SarkaronIBC24: संघ मुख्यालय का दौरा कर कई सियासी संदेश दिए PM मोदी! पहली बार कोई प्रधानमंत्री पहुंचा केशव कुंज

#SarkaronIBC24: पीएम मोदी ने जहां बिलासपुर में छत्तीसगढ़ को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी.. तो वहीं बिलासपुर से पहले पीएम मोदी संघ के गढ़ नागपुर भी पहुंचे… संघ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई प्रधानमंत्री RSS मुख्यालय केशव कुंज पहुंचा.. PM मोदी ने संघ मुख्यालय का दौरा कर कई सियासी संदेश दिए..
ये तस्वीरें बेहद खास हैं…क्योंकि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार अपनी पार्टी की मातृ संस्था माने जाने वाले RSS के नागपुर स्थित मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे.. PM मोदी ने RSS के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी… पीएम मोदी करीब 4 घंटे संघ मुख्यालय में रुके.. इस दौरान PM ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखी….पीएम मोदी ने RSS के प्रतिपदा कार्यक्रम को भी संबोधित किया….जिसमें उन्होंने संघ की तारीफ करके विरोधियों को जवाब भी दिया..।
1- ‘राष्ट्र चेतना का विचार वटवृक्ष बना’
2- ‘आक्रमणों में भी राष्ट्र चेतना बनी रही’
3- ‘महाकुंभ से जुड़ी युवा पीढ़ी’
पीएम मोदी नागपुर दौरे के दौरान दीक्षा भूमि भी पहुंचे और महात्मा बुद्ध की पूजा की.. दीक्षा भूमि वही जगह है.. जहां संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को बौद्ध धर्म अपनाया था..प्रधानमंत्री ने संघ मुख्यालय के साथ ही दीक्षा भूमि में भी उपस्थिति दर्ज कराकर उन आरोपों का जवाब देने की कोशिश की जो संघ और अंबेडकर को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करते हैं..। हालांकि विपक्ष अब भी मोदी के RSS मुख्यालय दौरे पर सवाल तो उठा ही रहा है..।
READ MORE: PM Modi in RSS headquarters: नागपुर में RSS मुख्यालय क्यों पहुंचे पीएम मोदी! जानें क्या है वजह
बीजेपी को समझ आ गया होगा कि उन्होंने RSS की वजह से चुनाव जीते हैं… सवाल यह है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी वहां जा रहे हैं और तीन दिन पहले उन्होंने सौगात-ए-मोदी शुरू किया है, तो इसका मतलब है कि आरएसएस की विचारधारा में बदलाव आया है…100 साल तक वे विभाजन की बात करते थे और अब मुझे उम्मीद है कि वे एक साथ आगे बढ़ने की बात करेंगे
कुल मिलाकर पीएम मोदी का प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार संघ मुख्यालय में जाना.. उन अटकलों को विराम देता है..जिसमें RSS और बीजेपी के बीच दूरी बढ़ने की बात कही जा रही थी….
READ MORE: उत्तर प्रदेश में पिछले आठ वर्षों में जघन्य अपराधों में 85 प्रतिशत की कमी आई: राज्य सरकार