Uncategorized

#SarkaronIBC24: ‘सिकंदर’ के हाथ राम मंदिर वाली घड़ी, मौलाना ने बताया ‘इस्लाम’ विरोधी

Maulana calls it anti-Islam, image source: ibc24

नईदिल्ली: #SarkaronIBC24 सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर काफी चर्चा में है. फिल्म के प्रमोशन में बिजी सलमान के की घड़ी को लेकर हिंदू-मुसलमान छिड़ गया है..आखिर सलमान की किस घड़ी पर विवाद शुरू हुआ..और किसने सलमान के खिलाफ फतवा तक जारी कर दिया. एक रिपोर्ट देखिये

ये हैं ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहाबुद्दीन रजवी..इन्होंने सलमान खान के खिलाफ महज इसलिए फतवा जारी कर दिया..क्योंकि उन्होने राम मंदिर स्पेशल एडिशन घड़ी पहनी..मौलाना ने तो सलमान को इस्लाम विरोधी तक बता दिया..रजवी का पूरा बयान सुनाए..उससे पहले आपको दिखाते हैं सलमान की जिस घड़ी को लेकर घमासान मचा है..उसमें आखिर क्या है..

ये है सलमान की स्पेशल एडिशन घड़ी…जिसमें श्रीराम और हनुमान की तस्वीर है..तो घड़ी पर श्रीराम भी लिखा है.. ये तस्वीर सामने के बाद मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे शरियत के खिलाफ बताया..साथ ही कहा कि राम मंदिर की घड़ी पहनना नाजायज और हराम है..जिसपर बीजेपी ने करारा प्रहार किया..और कहा कि मौलाना पगला गए हैं इसलिए ऐसा बयान दे रहे हैं…

READ MORE: पूर्व न्यायाधीश निर्मल यादव 2008 में घर के दरवाजे पर नकदी मिलने के मामले में बरी

Maulana calls it anti-Islam, सलमान खान की जिस घड़ी को लेकर विवाद हो रहा है. उसे उनकी मां ने गिफ्ट दी है..सलमान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के दौरान इस घड़ी में नजर आए थे.. बताया जा रहा है कि इस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपए हैं, जिसकी सिर्फ 49 यूनिट्स ही बने हैं..खैर सलमान की घड़ी के बहाने फिर हिंदू-मुसलमान का नया अध्याय शुरू हो गया है..साथ ही उठ रहे है सवाल..क्या वाकई सलमान ने राम घड़ी पहनकर पाप कर दिया.. क्या इस्लाम में किसी मुसलमान को गैर-मुस्लिम धार्मिक प्रतीकों का प्रचार करना नाजायज है.. सवाल ये भी कि क्या महज एक घड़ी में भी मजहबी वक्त निकालना जायज है..

ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी 24

READ MORE: इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने न्यायमूर्ति वर्मा के तबादले के खिलाफ हड़ताल स्थगित की

Related Articles

Back to top button