Majhi Ladki Bahin Yojana Latest Update: खुशखबरी.. लाडकी बहिनों के खाते में इस दिन खाते में आएंगे 2100 रुपए! एकनाथ शिंदे ने दिया अपडेट

Majhi Ladki Bahin Yojana Latest Update: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने लाडकी बहिन योजना की राशि बढ़ाकर 2100 रुपए होगी या नहीं, इस पर बड़ा बयान दिया है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमने घोषणापत्र में जो भी वादे किए हैं, हम उन्हें पूरा करेंगे, हम इसे प्रिंटिंग मिस्टेक नहीं कहेंगे। एकनाथ शिंदे ने कहा कि, राज्य की वित्तीय स्थिति मजबूत होने के बाद लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं के लिए मासिक सहायता 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी।
Read More: Govt Pension Schemes in India: बुढ़ापे का सहारा बनेगी ये सरकारी पेंशन स्कीम.. रिटायरमेंट के बाद मौज से कटेगा जीवन, आपके लिए कौनसा बेस्ट, देखें यहां
अजित पवार के मची थी खलबली
गौर करने वाली बात ये है कि, एकनाथ शिंदे का आश्वासन डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने राज्य की मौजूदा वित्तीय बाधाओं का हवाला देते हुए कहा था कि किसानों को कर्ज माफी की घोषणा का इंतजार करने के बजाय समय पर अपने फसल कर्ज की किस्तों का भुगतान करना चाहिए। अजित पवार के इस बयान से खूब खलबली मच गई थी।
Read More: LIC Kanyadan Policy Calculator: छोड़ दीजिए बेटियों के भविष्य की चिंता.. ये पॉलिसी दूर करेंगी सारे टेंशन, मात्र इतने साल निवेश करने पर मिलेंगे 15 लाख रुपए
एकनाथ शिंदे वादा पूरा करने की कही बात
Majhi Ladki Bahin Yojana Latest Update: किसानों के कर्ज चुकाने को लेकर दिए गए अजित पवार के बयान पर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि, ”घोषणापत्र में जो भी वादे किए हैं, हम उन्हें पूरा करेंगे। हर वादा पूरा किया जाएगा। हम इसे प्रिंटिंग मिस्टेक नहीं कहेंगे। हमने बेमौसम बारिश से हुई फसल क्षति के लिए 16,000 करोड़ रुपए की राहत राशि प्रदान की। हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।”