7th pay Calculator Latest News: महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद कितनी बढ़ गई सैलरी, यहां सझमें पूरा गणित

नई दिल्ली: 7th pay Calculator Latest News प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी है। यह मूल वेतन/पेंशन के 53 प्रतिशत की मौजूदा दर में 2 प्रतिशत की वृद्धि है, ताकि महंगाई की भरपाई की जा सके। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत दोनों में वृद्धि के कारण राजकोष पर प्रति वर्ष 6614.04 करोड़ रुपए का संयुक्त प्रभाव पड़ेगा। इससे लगभग 48.66 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। बता दें कि यह वृद्धि 7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फार्मूले के अनुसार है।
7th pay Calculator Latest News अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपए है, तो उसे अब हर महीने 360 रुपए मिलेंगे। दरअसल, अब तक 18,000 रुपए मूल वेतन वाले कर्मचारी को 53% भत्ता मिलता है जो 9540 रुपए के बराबर है। यह 55 फीसदी के हिसाब से 9900 रुपए हो जाएगा। कहने का मतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों को अब हर महीने 360 रुपए ज्यादा मिलेंगे। हालांकि, यह बढ़ोतरी पिछले कई साल में सबसे कम है। बता दें कि सरकार ने आठवें वेतन आयोग का भी गठन किया है। यह वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और भत्ते पर सिफारिशें देगा, जिसके जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद है।
कितनी आएगी सैलरी
- न्यूनतम सैलरी 18,360 रुपए होगी
- न्यूनतम पेंशन 13,950 रुपए हो जाएगी
आम तौर पर, डीए बढ़ोतरी की गणना अखिल भारतीय औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू) के आंकड़ों के आधार पर की जाती है। इसके बाद केंद्र सरकार किसी भी संशोधन पर निर्णय लेने से पहले पिछले छह महीनों के आंकड़ों का आकलन करती है।