Chaitra Navratri 2025 Tips: चैत्र नवरात्रि के दौरान घर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना जा सकती है सुख-समृद्धि

Chaitra Navratri 2025 Tips: चैत्र नवरात्रि हिन्दू धर्म में एक विशेष स्थान रखती है। यह पवित्र समय माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना के लिए समर्पित होता है। मान्यता है कि इन नौ दिनों में माता रानी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 30 मार्च, रविवार से आरंभ हो रही है। धार्मिक महत्व के साथ-साथ ज्योतिषीय दृष्टि से भी नवरात्रि का विशेष प्रभाव माना जाता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स के अनुसार, नवरात्रि से पहले कुछ वस्तुओं को घर से निकालना बहुत आवश्यक है, अन्यथा माता दुर्गा की कृपा नहीं प्राप्त होती। यदि आप भी चाहते हैं कि मां दुर्गा का आशीर्वाद आपके घर और जीवन में बना रहे, तो नवरात्रि के प्रारंभ से पहले इन चीजों को अवश्य घर से बाहर कर दें।
1. पुरानी और खंडित मूर्तियों को करें विसर्जित
Chaitra Navratri 2025 Tips: बहुत से लोग पिछले वर्ष की मां दुर्गा की मूर्ति को पुनः स्थापित कर लेते हैं, लेकिन यह एक अशुभ परंपरा मानी जाती है। ऐसी मूर्तियां वास्तु दोष उत्पन्न कर सकती हैं और पूजा को अधूरा माना जाता है। यदि आपके घर में देवी-देवताओं की कोई खंडित प्रतिमा है, तो उसे बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।
2. अनुपयोगी धातु की वस्तुएं करें बाहर
Chaitra Navratri 2025 Tips: यदि आपके घर में लोहे, प्लास्टिक, या स्टील से बनी कोई टूटी-फूटी वस्तु या अनुपयोगी सामान पड़ा है, तो उसे तुरंत हटा दें। धर्मशास्त्रों के अनुसार, इन धातुओं को अशुद्ध माना जाता है और ये घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती हैं। नवरात्रि के दौरान माता रानी को आमंत्रित करने के लिए घर को स्वच्छ और सकारात्मक बनाए रखना आवश्यक है।
3. अधूरा सुहाग का सामान न रखें
Chaitra Navratri 2025 Tips: नवरात्रि में माता रानी को सोलह श्रृंगार का अर्पण किया जाता है। यदि आपके घर में सुहाग का कोई सामान अधूरा पड़ा हो, तो उसे या तो पूरा करें या किसी जरूरतमंद को दान कर दें। अपूर्ण सुहाग सामग्री को घर में रखना शुभ नहीं माना जाता। पूर्ण सोलह श्रृंगार रखने से माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सौभाग्य की वृद्धि होती है।
4. घर में टूटे-फूटे सामान और कबाड़ को हटाएं
Chaitra Navratri 2025 Tips: यदि आपके घर में कोई टूटा हुआ फर्नीचर, कांच, घड़ी, बर्तन, या अन्य कबाड़ पड़ा है, तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए। यह न केवल घर में नकारात्मकता लाता है, बल्कि इससे आर्थिक समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। नवरात्रि से पहले घर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित करना चाहिए, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो।
5. घर में रखें सुगंधित और शुभ वस्तुएं
Chaitra Navratri 2025 Tips: नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर में ताजे फूल, कर्पूर, धूपबत्ती, और गंगाजल का छिड़काव करें। नवरात्रि के दौरान घर में देवी-देवताओं के चित्र, पवित्र मंत्रों का उच्चारण, और अखंड ज्योति जलाने से सकारात्मकता बनी रहती है।