Share Market Holiday: कितने दिनों तक बंद रहेगा शेयर मार्केट? कब होगा अगला कारोबारी दिन? जानिए पूरी डिटेल्स

Share Market Holiday: आज, शुक्रवार, 28 मार्च 2025 को हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र रहा। इस दिन भारतीय शेयर बाजार में सामान्य रूप से ट्रेडिंग हुई है। लेकिन उसके बाद 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक कुल तीन दिन बाजार बंद रहेगा। इसके कारण निवेशकों को अगले कुछ दिन कोई ट्रेडिंग नहीं मिलेगी।
बाजार की छुट्टी 29 और 30 मार्च को
29 मार्च को शनिवार और 30 मार्च को रविवार पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से शेयर बाजार पहले ही बंद रहेगा। शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहना सामान्य है, क्योंकि इन दोनों दिनों में कोई भी व्यापारिक गतिविधि नहीं होती। लेकिन इसके बाद सोमवार, 31 मार्च को भी बाजार बंद रहेगा, जिसका कारण है ईद-उल-फितर (रमजान ईद) का पर्व।
ईद-उल-फितर पर बाजार की छुट्टी
31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर के त्योहार की वजह से भारतीय शेयर बाजार, यानी बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE), पर किसी प्रकार की ट्रेडिंग नहीं होगी। यह बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दिन इक्विटी, डेरिवेटिव और अन्य सेगमेंट में कोई लेन-देन नहीं होगा। इसलिए निवेशकों को ध्यान रखना होगा कि इस दिन वे शेयरों की खरीदारी या बिक्री नहीं कर सकते। बता दें कि, मार्च 2025 के महीने में शनिवार और रविवार के अलावा दो महत्वपूर्ण छुट्टियां पड़ी हैं। 14 मार्च को होली के कारण शेयर बाजार बंद था और अब 31 मार्च को ईद के कारण बाजार बंद रहेगा।
एमसीएक्स की ट्रेडिंग स्थिति
हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) 31 मार्च को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगा, लेकिन शाम 5:00 बजे से रात को 11:00 या 11:30 बजे तक एमसीएक्स पर ट्रेडिंग फिर से शुरू हो जाएगी। यह एक विशेष स्थिति है, क्योंकि बाकी बाजारों की तुलना में एमसीएक्स पर रात के समय ट्रेडिंग होती है।