
कवर्धा: तहसील कार्यालय कवर्धा में अधिवक्ता गजाधर वैष्णव के द्वारा कलेक्टर का आदेश का पालन नही किया जा रहा है लोगों को अपने चेम्बर में बिठा कर काम किया जा रहा है यह पर कोरोना को दावत दिया जा रहा है अधिवक्ता हो के एस काम किया जा रहा है नही कोई सोशल डिस्टेंस है और नही कोई नियम का पालन कानून के रखवाले ऐसे कर रहे हैं तो कैसे चलेगा कोरोना महामारी से देश परेशान है औऱ यह वकील साहब काम कर रहे हैं काम करना अच्छी बात है लेकिन नियम का पालन भी जरूरी है । अब देखते हैं शासन क्या एक्शन लेती है तहसीलदार के ऑफिस में ऐसा होना ये बहुत बड़ी लापरवाही हो रहा है तहसीलदार बेखबर है ।