Indore Traffic Police Action: ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले हो जाएं सावधान! पुलिस ने शुरू किया स्पेशल ड्राइव, एक दिन के काट रहे इतने चालान

इंदौर: Indore Traffic Police Action: इंदौर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर अब पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। शहर के चार प्रमुख चौराहों पर विशेष अभियान (स्पेशल ड्राइव) चलाया गया, जिसमें लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की गई।
Indore Traffic Police Action: अभियान के पहले ही दिन पुलिस ने 800 से अधिक चालान बनाए, जिससे लोगों में यातायात नियमों को लेकर सतर्कता बढ़ी है। यह विशेष अभियान पलासिया, रेडिसन, चाणक्यपुरी और टॉवर चौराहे पर चलाया गया, जहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक देखा जाता है। पुलिस की विशेष टीम तैनात की गई जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रख रही थी।
Read More : Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव में फिर आई तेजी, जानें आपके शहर में आज कितना हैं गोल्ड का रेट
Indore Traffic Police Action: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन जैसे हेलमेट न पहनने, रेड लाइट जंप करने, ओवरस्पीडिंग और बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। सड़क पर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चालकों को नियमों के बारे में बताया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित कराना है।
Read More : Kathua Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एनकाउंटर जारी, पुलिस के 3 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर
Indore Traffic Police Action: यातायात पुलिस अधिकारीयों का कहना हैं की पहले दिन यातायात विभाग ने 800 से अधिक वाहनों के चालान बनाए गए। जिससे लोगों में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ी हैं। आने वाले दिनों में इस अभियान को और तेज किया जाएगा। पुलिस ने साफ कहा कि लापरवाह चालकों पर अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी। अधिकारी ने बताया की शहर के अन्य व्यस्त इलाकों में भी यह अभियान चलाया जाएगा। नियमों का पालन न करने पर सख्त जुर्माने की भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीमें रोजाना अलग-अलग इलाकों में ट्रैफिक चेकिंग करेंगी।