मृत शरीर पानी में क्यों तैरता हैं जबकि जीवित इंसान डूब जाता हैं General Knowledge

मृत शरीर पानी में क्यों तैरता हैं जबकि जीवित इंसान डूब जाता हैं General Knowledge
शरीर विज्ञान से संबंधित बहुत से सामान्य ज्ञान है ! लेकिन यहां जनरल नॉलेज (General Knowledge) सबसे अलग है ! अक्सर खबरों में देखते हैं नदियों / कुओं में इंसान का शरीर तैरता मिला है | परंतु व्यक्ति की मृत्यु के बाद शरीर पानी में तैरने क्यों लगता है | जबकि जीवित व्यक्ति पानी में डूबने लगता है | उसमें आपको कारण सहित बताएंगे कि मृत शरीर पानी में क्यों तैरता हैं जबकि जिंदा इंसान डूब जाता हैं |
भारतीय सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे टिकेश्वर प्रसाद साहू बताते हैं कि इसका वैज्ञानिक कारण है ! किसी वस्तु का पानी के ऊपर तैरने का मतलब है ! उसका धनत्व पानी से कम है। अब ये जानना होगा कि मृत शरीर का घनत्व जिंदा से कम कैसे हो जाता है । इंसान की मृत्यु के बाद बॉडी पानी के अंदर जाती है और उस बॉडी के फेफड़े में पानी भर जाता । पानी मे बैक्टेरिया होता है ।और शरीर में पहले से भी बैक्टेरिया होता है। मृत्यु के बाद व्यक्ति के प्रतिरक्षा तंत्र काम करना बंद कर देता है ।वो बैक्टेरिया शरीर को अपघटन करना शुरू कर देता है ! जिसके कारण मनुष्य शरीर का पेट और पीठ फूलना शुरू हो जाता है।
इसके बाद जैसे ही शरीर का घनत्व पानी से कम होता है ! शरीर पानी के ऊपरी सतह पर आ जाता है ! पानी में डूबकर मरने के बाद इंसान के शरीर में कीड़े जाते हैं और शरीर धीरे-धीरे सड़ने लगता है ! जिसकी वजह से मानव शरीर में गैस बनने लगती है | जिससे व्यक्ति का पेट और पीट खुलने लगती है | इस गैस के कारण इंसान के शरीर का घनत्व कम होने लगता है | और शरीर पानी से ऊपर आने लगता है | यही कारण है कि मृत शरीर पानी में तैरता हैं जबकि जिंदा व्यक्ति डूब जाता हैं |
सरल शब्दों में समझिए
किसी प्लास्टिक के बने डब्बे में कुछ ऐसी खाने की चीजें भरे जो जल्दी खराब होती हो ! इसके बाद डब्बे को अच्छी तरह बंद करके पानी में डाल दे | वह डब्बा पानी में डूब जाएगा ! जैसे जैसे डब्बे में रखा खाना खराब होते जाएगा वैसे वैसे डब्बा ऊपर आने लगेगा | अंत में कुछ दिनों बाद डब्बा फट जाएगा | और उसके अंदर भोजन की गैस बाहर आ जाएगी | वास्तव में यह गैस के कारण होता है | जिसकी वजह से वस्तु या शरीर का घनत्व पानी के घनत्व से कम हो जाता है |