Dhirendra Shastri Panic due to Blue Drum: ‘भगवान की कृपा है कि हमारी अभी तक शादी नहीं हुई’ सौरभ राजपूत हत्याकांड से दहशत में आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री?

छतरपुर: Dhirendra Shastri Panic due to Blue Drum सौरभ हत्याकांड मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आरोपी मुस्कान और आशिक की गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक कई राज खुल रहे हैं। लेकिन इस घटना ने समाज पर ऐसा असर डाला कि सोशल मीडिया पर नीले ड्रम और सीमेंट की बोरी के मीम्स बनाए जा रहे हैं दूसरी ओर कई लोग इस घटना से दहशत में हैं। वहीं, अब बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी इस घटना को लेकर सदमे में हैं।
Dhirendra Shastri Panic due to Blue Drum दरअसल बागेश्वर वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस समय भारत में नीला ड्रम बहुत फेमस है, बहुत वायरल है। बहुत सारे पति नीले ड्रम को लेकर सदमे में हैं। भगवान की कृपा है कि हमारी शादी नहीं हुई है। हालांकि ये बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मजाक में कही है।
उन्होंने आगे कहा कि मेरठ हत्याकांड पर बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “मेरठ का मामला बहुत ही निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्तमान समाज में घटती हुई परिवार की व्यवस्था, पाश्चात्य संस्कृति का आगमन और लव के चक्र में विवाहित पुरुष अथवा स्त्री तलाक व परिवारों को मिटाने की साजिशों को पूर्ण कर रहे हैं… ये संस्कारों की कमी है। जिनका भी बेटा या बेटी इस तरह के कृत्य कर रहा है। उनके पालन पोषण की कमी है। इसलिए संस्कारवान परिवार बनाने के लिए प्रत्येक भारतीय को रामचरितमानस का आधार लेना आवश्यक है।”
बता दें कि पिछले तीन मार्च को मेरठ में मुस्कान रस्तोगी नाम की एक पत्नी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत को चाकुओं के वार से मौत के घाट उतार दिया था। मुस्कान-साहिल ने सौरभ के शव के टुकड़े करके उनको नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में पैक कर सीमेंट से सील कर दिया था। इस घटना ने देश भर में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मुस्कान-साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों जेल में हैं।
मेरठ के वायरल नीले ड्रम पर बाबा बागेश्वर बोले-
”भारत में नीला ड्रम वायरल, पति सदमे में हैं, भगवान की कृपा हमारी शादी नहीं हुई…” #BageshwarDhamSarkar #ViralVideo #DhirendraShastri #Meerut @bageshwardham pic.twitter.com/4ZMX7VBYhU
— IBC24 News (@IBC24News) March 26, 2025