UP Meerut News: सुबह नई पुलिस चौकी के उद्घाटन में कराई पूजा, फिर शाम को दे दी इफ्तार पार्टी, पता चलते ही SSP ने लिया चौकी प्रभारी पर बड़ा एक्शन

मेरठ: UP Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आई है। यहां हाल ही में थाना लोहियानगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में एक पुलिस चौकी का निर्माण हुआ था। इसके बाद कई बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। इस नई पुलिस चौकी का प्रभार दरोगा शैलेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा गया। पुलिस चौकी के उद्घाटन में दिन में पूजा हुई, प्रसाद बांटा गया और दावत भी हुई, लेकिन शाम को कुछ ऐसा हुआ कि, चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करना पड़ गया। इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। आइए हम आपको इसके पीछे की असली वजह बताते हैं।
इस वजह से हटाए गए चौकी प्रभारी
UP Meerut News: दरअसल, लाइन हाजिर होने वाले दरोगा शैलेंद्र प्रताप ने चौकी के उद्घाटन में हुई पूजा और दावत के के बाद शाम को रोजा इफ्तार पार्टी की थी। इस इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समुदाय के लोग चौकी पर पहुंचे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि, चौकी में इफ्तार पार्टी करना दरोगा को भारी पड़ गया और 24 घंटे के भीतर ही उन्हें चार्ज से हटा दिया गया। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बिना जानकारी दिए चौकी में इफ्तार पार्टी के आयोजन करने पर एक्शन लेते हुए चौकी इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप सिंह लाइन हाजिर कर दिया गया।
वायरल हुआ था इफ्तार पार्टी का वीडियो
UP Meerut News: बता दें कि, चौकी में आयोजित की गई इफ्तार पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद एसएसपी ने मामले में संज्ञान लिया और चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। लोहिया नगर थाना क्षेत्र में नई चौकी जाकिर कॉलोनी चौकी हाल ही में बनाई गई थी। 17 मार्च को इसका उद्घाटन एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने किया था। इफ्तार पार्टी में चौकी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।
दिन में पुलिस चौकी का उदघाटन हुआ तो पूजा–अर्चना हुई, लड्डू बंटे, दावत हुई। शाम को चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने रोजा इफ्तार पार्टी भी कर दी। यही इफ्तार पार्टी देना दरोगा जी के लिए मुसीबत बन गया। चार्ज से हटा दिए गए हैं।
मेरठ, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/DnabUUEAPK
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 26, 2025