Uncategorized

CBI Raid in Bhupesh Baghel House: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI का छापा, पूर्व डिप्टी CM सिंहदेव बोले- यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन

रायपुर/भिलाई: CBI Raid in Bhupesh Baghel House छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED के बाद अब CBI की रेड पड़ी है। रायपुर स्थित सरकारी आवास और उनके भिलाई स्थित निजी आवास में सुबह अधिकारियों ने दबिश दी है। इस पर अब नेताओं के प्रतिक्रयाओं का दौर भी शुरू हो गया है। छापे को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। ये केवल भूपेश जी छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है।

Read More : Patwari Ka Viral Video: किसान से घुस लेते हुए पटवारी का वीडियो हुआ वायरल, ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए SDM से की शिकायत 

CBI Raid in Bhupesh Baghel House उन्होंने लिखा कि प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है। पहले ED फिर CBI – जांच एजेंसियों को भाजपा की B team बन कर काम करने से फुर्सत ही नहीं है। अभी हाल में ED द्वारा विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई को रिपोर्ट खुद सरकार को जब दिखानी पड़ी तो निश्चित हो गया कि यह केवल धमकाने और परेशान करने का हथियार बना हुआ है। भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन है।

Read More : Budhwar Ke Upay in Hindi: आज के दिन करें ये खास उपाय! ‘श्री गणेशाय नमः’ मंत्र का करें जाप, चारों ओर से बरसेगी कृपा

भूपेश बघेल के ऑफिस ने दी प्रतिक्रिया

छापे के बाद भूपेश बघेल के ऑफिस ने उनके एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा गया है कि अब CBI आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है।

10 पहले पहले ED की टीम ने दी थी दबिश

बता दें कि आज से 16 दिन पहले 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने भूपेश के घर पर दबिश दी थी। यह रेड केवल उनके भिलाई निवास पर ही की गई थी। यह जांच करीब 10 घंटे तक चली थी। करीब सुबह 8 बजे भूपेश और उनके बेटे चैतन्य के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर चार गाड़ियों में ED की टीम पहुंची थी। दोपहर में कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें भी मंगाई गई। इस बीच ED की कार पर बाहर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प भी हुई थी।

Related Articles

Back to top button