Today News and LIVE Update 26 March 2025: पूर्व सीएम भूपेश बघेल, MLA देवेंद्र यादव समेत इन IAS-IPS के ठिकानों पर CBI की रेड, CM विष्णुदेव साय आज बेंगलुरु दौरे पर, जानें देशभर की बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ में CBI की बड़ी रेड
Today News and LIVE Update 26 March 2025: छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED के बाद अब CBI की रेड पड़ी है। रायपुर स्थित सरकारी आवास और उनके भिलाई स्थित निजी आवास में सुबह अधिकारियों ने दबिश दी है। सूत्रों की मानें तो महादेव सट्टा, शराब और कोयला घोटाले के मामलों से संबंध में पूछताछ उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि उनके सहयोगियों के घर भी CBI की टीम पहुंची है। मुख्यमंत्री रहने के दौरान भूपेश के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा के घर भी जांच की जा रही है। वहीं खबर ये भी है कि पूर्व IAS अनिल टूटेजा और IPS आरिफ शेख के घर भी CBI की टीम ने दबिश दी है। इधर भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम पहुंची हुई है।
CM विष्णुदेव साय आज बेंगलुरु दौरे पर
Today News and LIVE Update 26 March 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री 26 मार्च 2025 को बेंगलुरु में एक महत्वपूर्ण दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न निवेशकों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा राज्य के आर्थिक विकास और निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उनकी यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार होगा। सुबह 11:00 बजे से 12:55 बजे मुख्यमंत्री बेंगलुरु में आयोजित “छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के विकास के लिए संभावित निवेशकों और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बातचीत होगी जो राज्य में निवेश के अवसरों और संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। दोपहर 2:15 बजे – 3:00 बजे मुख्यमंत्री नैस्कॉम (NASSCOM) के साथ एक महत्वपूर्ण राउंडटेबल बैठक करेंगे, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप क्षेत्र के संभावित निवेशों पर चर्चा होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री की मुलाकात इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) के प्रतिनिधियों से होगी, जहां राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर उद्योग के विकास पर बात होगी। शाम 4:00 बजे – 6:00 बजे मुख्यमंत्री विभिन्न बी2जी (बिजनेस टू गवर्नमेंट) बैठकों में हिस्सा लेंगे, जहां वे राज्य सरकार और विभिन्न व्यवसायों के बीच सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री के बेंगलुरु दौरे का समापन होटल ताज वेस्ट एंड में रात्रि विश्राम के साथ होगा।