![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/01/WhatsApp-Image-2020-01-06-at-6.10.05-PM-1.jpeg)
दल्ली राजहरा से रमेश मित्तल की रिपोर्ट…..
दल्ली राजहरा – छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया की उपस्थिति में बालोद जिला उनके विधानसभा क्षेत्र के सबसे प्रमुख शहर दल्ली राजहरा के नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में शानदार विजय हासिल की वही भाजपा बहुमत में होते हुए भी अपना नगर पालिका अध्यक्ष बनाने से वंचित रही, ज्ञात हो कि 6 जनवरी को सुबह 11:00 बजे नगर पालिका परिषद के प्रांगण में सभी पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन की कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया उपस्थित थी अध्यक्षता मुख्य नगरपालिका अधिकारी नेतराम रत्नेश नेकी विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष काशी निषाद जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पूर्वी वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संगीता नायर पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रवी जयसवाल बिहारीलाल ठाकुर सहित सभी नगर पालिका एल्डरमैन उपस्थित थे इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि आप सभी अपने अपने क्षेत्रका विकास करें शहर का विकास करें और जनता का सेवा कर एक अच्छे जनसेवक की भूमिका अदा करें उन्होंने नगर के विकास में नवनिर्वाचित पार्षदों व अध्यक्ष के साथ मिलकर नगर के विकास में अपने पूरी भागीदारी की बात कही नगर पालिका अध्यक्ष के मतदान में विगत पांचवें कार्यकाल में भी क्रास वोटिंग की परंपरा नहीं टूट पाए और जिला भाजपा अध्यक्ष सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं के मौजूदगी के बावजूद भाजपा के पार्षद बहुमत के होते हुए भी अपना अध्यक्ष ना बनाकर कांग्रेस पार्टी के नेता शिबू नायर को अध्यक्ष पद पर सुशोभित किया कांग्रेश के अध्यक्ष ने भाजपा के बॉबी छतवाल को 15,12 के अंतर से पराजित किया कांग्रेश को छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा व निर्दलीय सहित भाजपा के पार्षदों के क्रास वोटिंग का लाभ मिला और उपाध्यक्ष पद पर पहली बार भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार नेता संतोष देवांगन अपने प्रतिद्वंदी पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रुखसाना बेगम 16 ,11 के अंतर से हराकर जीत हासिल की वही अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के अलावा दो अपील समिति के पद के लिए विधिवत चुनाव हुआ जिसमें श्रीमती ज्योति एवं मोहम्मद मोइनुद्दीन मॉम ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर विजय हासिल किया आज के इस चुनाव से शहर में जो अटकलों का बाजार गर्म था वही सच हुआ इसके पश्चात विजय अध्यक्ष शिबू शिबू नायर का विजई जुलूस पूरे शहर में भ्रमण किया कांग्रेसियों में अत्यधिक उत्साह देखा गया और कांग्रेश पिछले 10 वर्षों से जो इस पद पर काबिज थी अपनी सीट बचा ले गई वहीं भाजपा बहुमत में होते हुए भी दल्ली राजरा में अपना अध्यक्ष नहीं बिठा पाई आज कैबिनेट मंत्री पूरे दिन भर दल्ली राजहरा में डटी रही वही विजय जुलूस में नगर भ्रमण कर लोगों का अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता डीजे की धुन पर नाचते एवं झूमते नजर आए l