छत्तीसगढ़

जंगली जानवरों के शिकार करने की तैयारी में लगे गिरोह को वन विभाग की टीम ने हथियार सहित पकड़ा The gang engaged in preparing to hunt wild animals was caught with weapons by the team of the Forest Department.

*जंगली जानवरों के शिकार करने की तैयारी में लगे गिरोह को वन विभाग की टीम ने हथियार सहित पकड़ा*

बसना – महासमुंद जिले के बसना ब्लाक अंतर्गत बुंदेलाभाटा जंगल में वन्य प्राणियों के शिकार की तैयारी कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में वन विभाग ने सफलता हासिल की वहीं अन्य चार आरोपी जिनमें दो के पास बंदूक भी था भागने में सफल हो गए, पकड़े गए आरोपियों में एक बसना ब्लॉक के बड़े साजापाली का निवासी है तो वही तीन अन्य आरोपी रनकोट गांव जो सरसीवा ब्लॉक में आता है के रहने वाले हैं जिनके पास से वन विभाग ने शिकार में उपयोग में लाया जाने वाले बंदूक के छर्रे बारूद गोली अन्य सामानों के साथ एक

 

 मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है। वही फरार आरोपियों की भी वन विभाग सरगर्मी से तलाश कर रहा है वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि आरोपी जंगल में जो भी वन्य प्राणी चाहे हिरण ,सांभर ,चीतल या अन्य कोई भी वन्य प्राणी मिलता तो उसका शिकार करते लेकिन शिकार के पूर्व ही मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया गया आपको बता दें कि गर्मी आते ही इस तरह के शिकारी वन्य प्राणियों को शिकार करने के लिए निकल जाते हैं अब देखना यह है कि फरार आरोपियों को वन विभाग कब तक पकड़ पाता है गिरफ्तार किए गए आरोपों के खिलाफ वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है|

समाचार के लिए संपर्क करे

*स्वप्निल तिवारी9977961000*

Related Articles

Back to top button