मुंगेली
मुंगेली में जमीन धोखाधड़ी मामले में तीन आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज…

मुंगेली/धमकाकर 60 लाख वसूल करने एवं धोखे से जमीन रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह के विरूद्ध कुछ दिन पहले प्रार्थी सिद्धार्थ बैद पिता स्व. अशोक कुमार बैद निवासी गोल बजार गांधी वार्ड मुंगेली के लिखित आवेदन पर 6 व्यक्तियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध दर्ज किया गया था
जिसमे मुंगेली निवासी आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर ठाकुर एवं 05 अन्य व्यक्तियों के द्वारा डरा-धमकाकर छलपूर्वक जमीन की अपने साथी के नाम जबरन रजिस्ट्री करायी गयी
जिसमे रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह के 3 आरोपियों जिसमे सूरज मक्कड़,प्रदीप सिंह व लवजीत सिंह सलूजा की अग्रिम जमानत अर्जी जिला न्यायालय ने खारिज कर दी है