मुंगेली

मुंगेली: जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम वर्मा का कड़ा रुख, संगठन में अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई शुरू…

मुंगेली: जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम वर्मा का कड़ा रुख, संगठन में अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई शुरू…

मुंगेली, /24 मार्च: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने संगठन को मजबूत करने और अनुशासन बनाए रखने के लिए एक और कड़ा कदम उठाया है। हाल ही में हुई विस्तारित बैठक के बाद उन्होंने पार्टी की छवि को धूमिल करने वाले, निष्क्रिय और लापरवाह पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला तेज कर दिया है। यह कदम उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों की हार और उस दौरान कुछ लोगों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये को लेकर उठाया गया है, जिससे पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा था।

जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने स्पष्ट किया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशों के अनुरूप संगठन में मजबूती लाने और अपने कर्तव्यों का पालन न करने वाले पदाधिकारियों पर सख्ती बरती जाएगी। इस दिशा में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और हाल ही में राज्य के दौरे पर आए सह प्रभारी विजय जांगिड़ के मार्गदर्शन में कार्रवाई शुरू की गई है। वर्मा ने कहा, “पदभार ग्रहण करते ही मैंने संकेत दे दिया था कि पार्टी में अनुशासनहीनता और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराने के बाद ऐसे लोगों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।”

### नई टीम के गठन के संकेत
घनश्याम वर्मा ने यह भी संकेत दिए कि जल्द ही जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक अध्यक्षों के लिए नए पदाधिकारियों के नामों पर मुहर लग सकती है। उन्होंने कहा, “संगठन में नए और समर्पित कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा, जो पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूती प्रदान करने में सक्षम हों।” इस कदम से यह स्पष्ट है कि जिला कांग्रेस कमेटी अब एक्शन मोड में आ चुकी है और संगठन में बदलाव की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

### पार्टी की छवि पर जोर
जिलाध्यक्ष ने अपने बयान में इस बात पर बल दिया कि पार्टी की छवि को खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस एक विचारधारा है, जिसे मजबूत करने के लिए हमें सक्रिय और जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की जरूरत है। जो लोग अपने दायित्वों को गंभीरता से नहीं लेते, उन्हें अब संगठन में जगह नहीं मिलेगी।”

मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी में इस सख्ती से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच हलचल मच गई है। आने वाले दिनों में नए चेहरों के शामिल होने और संगठन के पुनर्गठन से पार्टी की दिशा और मजबूती पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Related Articles

Back to top button