छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेल की योजना के तहत प्रस्तुत की गई बीएसपी में लागत नियंत्रण प्रस्तुति

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों की आठ टीमों ने मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में लागत नियंत्रण पर एक कंपनी-व्यापी योजना लागत में कमी के तहत लागत नियंत्रण प्रस्तुतियाँ दी गई। यह योजना सेल के कर्मचारियों और टीम को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार की गई है। इस योजना में शॉप्स और विभागों में विशिष्ट परियोजनाओं और पहलों के माध्यम से लागत में कमी की दिशा में निरंतर सुधार और नवाचार के लिए किए जा रहे प्रयासों को समाहित किया गया है। यह प्रस्तुतियांँ संयंत्र के कार्यकारी निदेशकों और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष की गई। इसके तहत आगामी दो दिनों में सोलह और टीमें अपनी प्रस्तुति देंगी।

योजना के भाग के रूप में, भाग लेने वाली टीमों द्वारा की गई प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कार्यकारी निदेशकों, वक्र्स के मुखियों, वित्त, सामग्री प्रबंधन तथा कार्मिक एवं प्रशासन विभाग की एक समिति द्वारा किया जाएगा। किए गए प्रजेंटेशन का मूल्यांकन उसके मेरिट के आधार पर तथा इससे होने वाले संभावित बचत के आधार पर किया जायेगा।

इस मूल्यांकन समिति के सम्मानित सदस्य हैं कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन राकेश, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे, कार्यपालक निदेशक वक्र्स बी पी सिंह एवं मुख्य महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा सुरेश रंगानी। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से चयनित प्रस्तावों का संबंधित टीमों द्वारा प्लांट प्रबंधन के सहयोग से लागू किया जायेगा और अंत में इससे प्राप्त बचत का पुन: मूल्यांकन किया जायेगा। इस मूल्यांकन के पश्चात् ही टीम को मान्यता देते हुए सम्मानित किया जायेगा। लागत में कमी योजना हेतु उप महाप्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती शिखा दुबे सेल-बीएसपी के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त की गई हैं। सत्र का संचालन महाप्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती शीजा मैथ्यू ने किया।

Related Articles

Back to top button