कवर्धाछत्तीसगढ़

23 मार्च को राज्यस्तरीय सम्मान से एक बार फिर सम्मानित हुआ जनसेवक जिलाध्यक्ष हरीश साहू

23 मार्च को राज्यस्तरीय सम्मान से एक बार फिर सम्मानित हुआ जनसेवक जिलाध्यक्ष हरीश साहू

कवर्धा l भिलाई के बजरंग भक्त रक्तदान सेवा समिति अपने छटवें स्थापना दिवस पर राज्यस्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन 23 मार्च को किया गया जिसमे कवर्धा जिले से नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति के जिलाध्यक्ष हरीश साहू और उनके समिति को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया था l भिलाई कैम्प 1 bsp स्कूल मे ये कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे प्रदेश के विभिन्न जिलों से समाजसेवी संस्था को सील्ड देकर सम्मानित किया गया जिसमे नयी चमक रक्तदान एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष हरीश साहू एवं समिति के सचिव कुंज बिहारी साहू को इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने राज्यस्तरीय शील्ड देखकर सम्मानित किया l बता दे की हरीश साहू और उनकी टीम लगातार 8 वर्षो से रक्तदान, गौसेवा, व समाज सेवा मे बहुत ही सक्रिय है पुरे कवर्धा जिले मे समाज सेवक के नाम से प्रसिद्धि हासिल की है, हरीश साहू और उसकी टीम 2017 से कवर्धा मे गरीब बेसहारा लोगो की मदद करते आ रहे है सिकलसेल, थैलीसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चो को गोद लेकर उन्हें निरंतर ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है, उसी प्रकार जितने भी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज जो एनीमिया मरीज होते है जिनको ब्लड की कमी होती है समिति के द्वारा उन्हें उनके परिवार बनकर रक्तदान करते है और ब्लड उपलब्ध कराते है l रक्तदान एक महादान होता है ये बात लोगो व युवाओं तक पहुंचाने का पहल जिलाध्यक्ष हरीश साहू और उनकी समिति के द्वारा निरंतर किया गया आज लोगो मे रक्तदान के प्रति जागरूकता और रक्तदान के महत्व को पुरे कवर्धा जिले के युवा समझ पा रहे, अब जिले के युवा स्वम् आगे आकर रक्तदान कर रहे है वनाचल छेत्र के युवा भी इस रक्तदान-महादान के मुहीम मे जुड़कर रक्तदान कर दुसरो को भी जागरूक कर रहे है l उसके साथ साथ मैत्री गौसेवक होने के नाते मैत्री गौसेवक का भी जिलाध्यक्ष का पद मिला हरीश साहू ने गौवंश की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुवे पुरे कवर्धा मे जितने भी गौवंश है उन्हें रेडियम का बेल्ट पहनाकर वाहन से होने वाली दुर्घटना को रोकने का प्रयास किया गया, साथ ही साथ गौ हिंसा को रोकने के लिए पुरे जिले मे पशुपालन विभाग की योजना तहत सभी गौवंश और अन्य जीव को टैग लगाया गया ताकि उनकी गड़ना हो और उन्हें सुरक्षित रख सके साथ ही साथ समिति के द्वारा विशेष पहल करते हुवे गौमाता व अन्य जीव के लिए पानीदान कोटना की व्यवस्था किया गया जिससे गर्मी मे पानी पीने के सुविधा मिल सके l गरीब बेसहारा लोग जो परिवार से भटक कर मानसिक रूप से पीढ़ीत व बीमार लोगो की भी मदद समिति द्वारा किया जाता रहा है ऐसे अनेक सेवाएं समिति के द्वारा किया जा रहा है जो जिले मे एक अलग पहचान बना चुकी है l
इस सम्मान को हरीश साहू ने समाज और समिति के सदस्य,रक्तदाताओ को समर्पित किया है, पुरे जिले इस सम्मान के लिए हर्ष महसूस कर रहे है सभी ने इस सम्मान के लिए हरीश साहू को बधाई ज्ञापित किया l

Related Articles

Back to top button