Loot from Tehsildar In Balod: चाकू की नोक पर तहसीलदार से लूट, 4 आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

बालोद: Loot from Tehsildar In Balod: छत्तीसगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद है। अपराधी बेखौफ होकर बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि, दिनदहाड़े लूट, हत्या, चाकूबाजी और दुष्कर्म जैसे कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि, अब अधिकारियों को भी निशाना बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी बीच बालोद में अपराधियों ने एक तहसीलदार को निशाना बनाया है।
चाक़ू की नोक पर तहसीलदार से लूट
Loot from Tehsildar In Balod: मिली जानकारी के अनुसार, बालोद के कोतवाली थाना क्षेत्र में 4 आरोपियों ने चाक़ू की नोक पर तहसीलदार से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने चाकू की नोक पर तहसीलदार से 6 हजार रुपए की लूट की है। इस घटना के बाद तहसीलदार ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई है। तहसीलदार की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तालश में जुट गई है।