मुंगेली

सड़कों पर अतिक्रमण: शहर की सुंदरता और यातायात को खतरा..

सड़कों पर अतिक्रमण: शहर की सुंदरता और यातायात को खतरा

मुंगेली/शहर की सड़कों पर लगे सब्जी दुकान, ठेले, गुमचे में लगे दुकान और दुकानदारों द्वारा सामान को बाहर लगाने से आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है ज्यादातर यह जाम बालानी चौक से गोल बाजार रोड पर रहती है यह समस्या न केवल यातायात को प्रभावित करती है, बल्कि यह शहर की सुंदरता और स्वच्छता को भी खराब करती है। इसके अलावा, सड़क पर पार्किंग की व्यवस्था न होने से आम लोगों द्वारा अव्यवस्थित तरीके से गाड़ी दुकान के सामने खड़ी की जाती है, जिससे यातायात बाधित होती है

इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार मुनयादी कराई जा चुकी है साथ ही
नोटिस दिया जा चुका है लेकिन कड़ाई से कार्यवाही नही की गई जिसके चलते यहां के दुकानदार बेख़ौप होकर समान को दुकान के सामने रखते ,सब्जी ,ठेले ,गुमचे ये सभी दुकान सड़को पर बैठते है इस पर प्रसाशन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जरूरत है और दुकानदारों को अपने सामान को सड़क पर न लगाने के लिए निर्देशित किया जाए। इसके अलावा, शहर में व्यापारियों के लिए विशेष बाजार या मंडी की व्यवस्था करनी चाहिए, जहां वे अपने सामान को बेच सकें। साथ ही, सड़क पर पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे यातायात को सुगम बनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button