Sikandar Trailer Release: सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर हुआ रिलीज, भाईजान का स्वैग देख बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट

मुंबई: Sikandar Trailer Release: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस हाई-वोल्टेज एक्शन फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस ने किया है, जो अपने स्टाइलिश एक्शन सीक्वेंस के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान का दमदार एक्शन और स्टाइलिश लुक देखने को मिला है। एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस ट्रेलर में सलमान कई हाई-ऑक्टेन स्टंट करते नजर आए। साथ ही उनके दमदार डायलॉग्स ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर और भव्य विजुअल्स देखने को मिले, जो इसे एक परफेक्ट मसाला एंटरटेनर बनाते हैं।
सिनेमाघरों में ईद 2025 पर देगी दस्तक फिल्म
Sikandar Trailer Release: फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और यह इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सलमान खान की फिल्मों को ईद पर हमेशा बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलता है, और ‘सिकंदर’ से भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की उम्मीद की जा रही है। अब फैंस को बेसब्री से 2025 की ईद का इंतजार है, जब यह एक्शन पैक्ड फिल्म बड़े पर्दे पर आएगी। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।