Durg Crime News: सनकी युवक ने 5 लोगों पर टंगिए से किया जानलेवा हमला, 3 लोगों को आई गंभीर चोट, जानें क्या है मामला

दुर्ग। Durg Crime News: भिलाई के सुपेला क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक ने 5 लोगों पर टंगिया से हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आईं है। जिन्हें इलाज के लिए सुपेला शास्त्री अस्पताल ले जा गया है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सुपेला थाने के अदालत शॉ मिल के पास हुई। यहां एक युवक ने लकड़ी रखने से इंकार करने पर क्रोध में आकर 5 लोगों पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे की 3 लोगों को गंभीर और 2 लोगों को मामूली चोट आई है। जिनका सुपेला शास्त्री अस्पताल में जारी है।
Durg Crime News: वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत दर्ज की और आगे की जांच शुरू की। बताया गया कि, हमले में घायल हुए सभी लोगों की स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।