Draupadi Murmu Visit Chhattisgarh: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले देखें रूट

रायपुर। Draupadi Murmu Visit Chhattisgarh: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल यानी 24 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही है। वहीं राष्ट्रपति के दौरे के दौरान यातायात पुलिस ने यात्रियों और नागरिकों के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। राष्ट्रपति के आगमन के कारण, सुबह 10 बजे से 1 बजे तक एयरपोर्ट जाने वाले सभी यात्रीगण को सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट टर्निंग से होते हुए बटालियन मार्ग का उपयोग करें और ओल्ड टर्मिनल की ओर जाएं।
वहीं एयरपोर्ट और विधानसभा से मन्दिरहसोद या नवा रायपुर अटलनगर की दिशा में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध है कि, वे अपने कार्यों के लिए यात्रा से कुछ समय पहले निकलने की योजना बनाएं, ताकि किसी प्रकार की ट्रैफिक जाम या देरी से बचा जा सके।
Draupadi Murmu Visit Chhattisgarh: वीवीआईपी महोदया के प्रवास के दौरान रिंग रोड 03 के दोनों ओर यातायात पूरी तरह से रोक दिया जाएगा। यात्रीगण को सलाह दी जाती है कि वे इस समय का ध्यान रखते हुए यात्रा करें। बता दें कि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यहां राष्ट्रपति विधानसभा के रजत जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगी और विधानसभा में उनका संबोधन होगा।