छत्तीसगढ़

धान उपार्जन संबंधी सुझाव-शिकायत हेतु किसानों के लिए हेल्प लाइन नम्बर शुरू धनहा एप भी किसानों के लिए किया गया लांच, सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा चालू पुलिस हेल्प लाईन नंबर 112 से भी लिया जा सकता है परामर्श

धान उपार्जन संबंधी सुझाव-शिकायत हेतु किसानों के लिए हेल्प लाइन नम्बर शुरू
धनहा एप भी किसानों के लिए किया गया लांच, सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा चालू
पुलिस हेल्प लाईन नंबर 112 से भी लिया जा सकता है परामर्श
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर खरीफ वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के संबंध में किसानों की शिकायत, सुझाव एवं पूछताछ के लिए राज्य स्तरीय किसान हेल्पलाइन नम्बर शुरू कर दिया गया है। साथ ही प्रदेश के किसानों को पुलिस हेल्प लाइन नम्बर 112 पर भी जानकारी लेने, शिकायत करने अथवा सुझाव देने की सुविधा दी गई है। प्रदेश के किसान हेल्पलाइन नम्बर 112 एवं 1967 तथा 1800-233-3663 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह हेल्पलाइन नम्बर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित होंगे। हेल्पलाइन शुरू करने के संबंध में यहां मंत्रालय महानदी भवन से खाद्य विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह द्वारा आदेश जारी कर दी गई है।
जारी आदेश के अनुसार राज्य स्तरीय किसान हेल्पलाइन नम्बर पर कोई भी किसान धान उपार्जन केन्द्र से संबंधित जानकारी ले सकता है और अपनी शिकायत एवं सुझाव भी दर्ज करा सकता है। हेल्पलाइन के अलावा किसान अपनी शिकायत एवं सुझाव जनभागीदारी वेबसाइट ाींकलं.बह.दपब.पदध्बपजप्रमदध्बपजप्रमदीवउम.ंेच    (खाद्यडॉटसीजीडॉटएनआईसीडॉटइन/सिटीजिन/सिटीजिनहोमडॉटएएसपी )पर ऑनलाइन दर्ज करा सकते है। इसके अलावा किसानों को धान खरीदी संबंधी जानकारी जैसे खरीदी केन्द्र में धान बेचने, टोकन, भुगतान आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा ’’धनहा’’ एप भी प्रारंभ किया गया है। एन्ड्रायड मोबाईलधारी किसान ‘‘धनहा’’ एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। खाद्य सचिव ने राज्य स्तरीय किसान हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी सभी धान खरीदी केन्द्रों में प्रदर्शित करने के साथ ही किसानों को भी इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button