छत्तीसगढ़

वेल्डिग मशीन, किराना दुकान सामान व नगदी रकम 3800 रूपये चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता।।

थाना रतनपुर/वेल्डिग मशीन, किराना दुकान सामान व नगदी रकम 3800 रूपये चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता।।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
🔹 दो अलग-अलग चोरी के मामले फरार आरोपियों को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार।
🔹 बरामद मशरूका – किराना सामान व नगदी रकम 2400 रूपये।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. अभिषेक ऊर्फ निक्कू कश्यप पिता संजय कश्यप उम्र 23 वर्ष निवासी गिधौरी थाना रतनपुर,
  2. संदीप ऊर्फ छोटू कश्यप पिता अश्वनी कश्यप उम्र 26 वर्ष निवासी छॉधीपारा गिधौरी थाना रतनपुर,
  3. प्रकाश ऊर्फ बवना यादव पिता स्व. भरत यादव उम्र 19 वर्ष निवासी शिव चौक गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.। दिनाँक 08/11/2024 व दिनाँक 19/02/2025 को प्रार्थी अर्जून सिंह निवासी अंधियारीपारा व उमेश कुमार साहू निवासी नेवसा के द्वारा थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि तिवरता कोल वाशरी अंधियारीपारा लिम्हा के पम्प हाउस में रखे वेल्डिंग मशीन को तथा नेवसा के किराना दुकान में रात्रि में किराना सामान व नगदी रकम 3800 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। कि प्रार्थियों की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर चोरी गई मशरूका व अज्ञात चोरी की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के दिशा निर्देश पर थाना रतनपुर में टीम गठित कर व मुखबीर लगाकर पतासाजी की जा रही थी। घटना के 02 अन्य आरोपियों को रतनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया था। व उक्त आरोपियों की पतातलाश लगातार की जा रही थी। मुखबीर द्वारा आरोपियों के घर में होने की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, सउनि मेलाराम कठौतिया, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आर. गोविंदा यादव, राजेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button