मुंगेली

मुंगेली प्रयास की टीम मिली राज्यपाल से..

मुंगेली प्रयास की टीम मिली राज्यपाल से..

मुंगेली /महामहिम राज्यपाल रमन डेका जी से संस्था के सदस्यों नें सौजन्य मुलाकात की, मुलाकात के दौरान विगत 8 वर्षों से संस्था की गतिविधियां जैसे शहरी गरीब वंचितों से लेकर सुदुर वनग्रामों के वनवासियों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए किये जा रहे प्रयास की विस्तृत जानकारी दी गयी।
=करोना महामारी में भोजन व्यवस्था,
=आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था,
= फ्री मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण,
सभी विषय में फोटोग्राफ के माध्यम से अवगत कराया गया।
मुंगेली जिले में कैंसर एवं कैंसर वैक्सीनेशन के लिए आम लोगों को शिविर के माध्यम से जनजागरूकता का कार्य किया गया। साथ ही वर्तमान में संस्था के द्वारा चल रही गतिविधियों जैसे नि:शुल्क आक्सीजन सिलेंडर, मेडिकल बेड, एयर बेड और व्हिल चेयर जो आमजनों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है की जानकारी दी गयी।
विशेष रूप से हमारी संस्था द्वारा चल रही नि:शुल्क वनवासी पाठशाला के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
संस्था द्वारा संचालित वनवासी पाठशाला से माननीय राज्यपाल महोदय बेहद प्रभावित हुए तब हमारे सदस्यों नें कहा महोदय बच्चे आपसे मिलना चाहते हैं वे कभी छोटा कस्बा भी नहीं देखे हैं, उनको राजभवन देखने की इच्छा है और आपसे मिलने की भी तब उन्होंने कहा की अप्रैल माह में सभी वनवासी बच्चों को राजभवन लाइये वे राजभवन भी देखेंगे और मेरे साथ कुछ समय भी बितायेंगे मैं स्वयं उत्साहित हुं उन प्यारे बच्चों से मुलाकात करनें के लिए।
हमारी टीम के सभी सदस्यों नें महामहिम राज्यपाल जी को धन्यवाद करते हुए कहा की बहुत जल्द हम अपनें वनवासी बच्चों के साथ आपके पास उपस्थित होंगे।

Related Articles

Back to top button