पट्टा नवीनीकरण की मांग
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के विशेष क्षेत्र विकास प्राधीकरण (साडा) में पूर्ववर्ती मध्यप्रदेश शासन 1984 पट्टा अधिनियम के तहत प्रत्येक काबिज झुग्गी झोपड़ी निवासी को शासकीय पट्टा के साथ एक बत्ती बिजली कनेक्शन प्रदान किया गया था। लोगों ने अपनी हैसियत के अनुसार कच्चा पक्का मकान बना लिए है। उपरोक्त पट्टे की मियाद 2014 में 30 वर्ष पर होने के उपरांत उनका नवीनीकरण किया जाना न्याय संगत होगा। चुनाव में किसानों के साथ झुग्गी- झोपड़ी निवासियों को भी सहयोग करने के लिए कांग्रेस वचनबद्ध है। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मोहनलाल गुप्ता ने पूर्व में पीसीसी अध्यक्ष के समय एक आवेदन पट्टा नवीनीकरण का दिया गया था। उक्त आवेदन को एसडीएम वर्मा राजस्व को उचित कार्रवाई के लिए भेजा गया था, उस पर एसडीओ श्री वर्मा ने भिलाई वार्ड 11 निवासियों का शासकीय मूल पट्टा आरई देवांगन द्वारा पार्षद वार्ड 11 कार्यालय में बैठकर जमा करा कर लिया गया परन्तु आगे की कार्रवाई शून्य है।