देश दुनिया

मोदी सरकार की इस स्कीम का उठाएं फायदा, घर खरीदना पड़ेगा सस्ता- Pradhan Mantir Awas Yojana PMAY Scheme Extended know how to get benefits | business – News in Hindi

मोदी सरकार की इस स्कीम का उठाएं फायदा, घर खरीदना पड़ेगा सस्ता

सालाना 6 लाख से 18 लाख रुपए तक कमाने वाले PMAY का फायदा उठा सकते हैं.

PM आवास योजाना के तहत पहली बार घर खरीदने वालों को CLSS दी जाती है. यानी घर खरीदने के लिए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी दी जाती है. यह सब्सिडी अधिकत 2.67 लाख रुपये तक हो सकती है.

नई दिल्ली. पीएम आवास योजना (PMAY) के तहत पहली बार घर खरीदने वालों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने PMAY के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (Credit Linked Subsidy Scheme- CLSS) को 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा दिया है. सरकार के इस फैसले से 2.5 लाख से ज्यादा मध्यम वर्गीय परिवारों को फायदा होगा.  सालाना 6 लाख रुपए से 18 लाख रुपए तक कमाने वाले इसका फायदा उठा सकते हैं. इस योजना के तहत पहली बार घर खरीदने वालों को CLSS दी जाती है. यानी घर खरीदने के लिए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी दी जाती है. यह सब्सिडी अधिकत 2.67 लाख रुपये तक हो सकती है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो यहां जाने सबकुछ.

2015 में शुरू हुई थी योजना
पीएम आवास योजना 25 जून, 2015 को शुरू हुई थी. स्कीम के तहत 3 लाख रुपए से 6 लाख रुपए सालाना इनकम वाले इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) और लोअर इनकम ग्रुप (LIG), 6 लाख रुपए से 12 लाख रुपए सालाना इनकम वाले मिडिल इनकम ग्रुप 1 (MIG-1) और 12 लाख रुपए से 18 लाख रुपए सालाना इनकम वाले मिडिल इनकम ग्रुप 2 (MIG-2) है.

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें. आप इस लिंक https://pmaymis.gov.in/ पर भी क्लिक कर सकते हैं. अगर आप LIG, MIG या EWS कैटेगरी में आते हैं तो अन्य कंपोनेंट पर क्लिक करें. यहां पहले कॉलम में आधार नंबर डालें. दूसरे कॉलम में आधार में लिखा अपना नाम डालें. इसके बाद खुलने वाले पेज पर आपको पूरी व्यक्तिगत जानकारी देनी है. मसलन नाम, पता, परिवार के सदस्यों आदि के बारे में.

इसके नीचे बने एक बॉक्स पर जिस पर यह लिखा होगा कि आप इस जानकारी के सही होने को प्रमाणित करते हैं, क्लिक करें. एक बार सभी जानकारी भरकर सबमिट करने के बाद आपको यहां कैप्चा कोड डालना होगा. इसके बाद आप इस फॉर्म को सबमिट कर दें.

वेबसाइट में ऐसे चेक करें अपना नाम- PMAY ग्रामीण लिस्ट
सबसे पहले rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx वेबसाइट पर जाएं. अगर रजिस्ट्रेशन नंबर है तो इसे डालें और क्लिक करें, जिसके बाद विवरण सामने आ जाएगा. अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो एडवांस सर्च पर क्लिक करें. इसके बाद जो फॉर्म आए उसे भरें. फिर सर्च विकल्प पर क्लिक करें. अगर आपका नाम PMAY-G लिस्ट में मौजूद है तो सभी संबंधित विवरण दिखाई देंगे.

PMAY शहरी लिस्ट
PMAY की ऑफिशियल वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं. आपको बेनिफिशियरी सर्च मेन्यू दिखाई देगा. उसमें  सर्च बाई नेम पर क्लिक करें. अफने नाम के पहले तीन अक्षर लिखें. Show बटन पर क्लिक करें और पीएम आवास योजना की लिस्ट देखें.

PMAY का किसे मिलेगा फायदा
आवेदक या उसके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर देश में कहीं भी कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए. परिवार के किसी भी सदस्य ने पहले सरकार द्वारा शुरू की गई किसी भी हाउसिंग स्कीम का फायदा न लिया हो. मैरिड कपल हैं तो सिंगल और ज्वाइंट स्वामित्व दोनों की अनुमति है. लेकिन दोनों विकल्पों के लिए एक ही सब्सिडी मिलेगी. EWS, लोअर इनकम ग्रुप और मिडिल इनकम ग्रुप के लिए पात्र हैं. इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थियों को केवल एक नई रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने या निर्माण करने की अनुमति है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 16, 2020, 5:14 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button